कुंभ मेले में बड़ा टेस्‍ट घोटाले से देवभूमि का हुआ नाम खराब: राजपाल खरोला, नगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

ऋषिकेश । नगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने प्रदेश सरकार पर महाकुंभ में कोरोना जांच घोटाले में आरोपितों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कुंभ मेले में बड़ा टेस्‍ट घोटाले से उत्तराखंड का नाम खराब हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान आगमन हुआ था। तब भी जहां उत्तराखंड के अन्य जिलों का अप्रैल माह में पाजिटिविटी रेट औसतन 14.2 प्रतिशत था वही हरिद्वार का पाजिटिविटी रेट औसतन 2.8 प्रतिशत था। इतने बड़े घोटाले पर न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने मात्र चेहरा बदला है चरित्र नहीं। सरकार के अधिकारी और नेताओं ने मिलकर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश में कोरोना जांच का आडिट कराना चाहिए और खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदर्शन में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, ललित मोहन मिश्र, नंदकिशोर जाटव अभिषेक शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, रुकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी आदि शामिल हुए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *