सड़क निर्माण की मांग को लेकर सेवादल कार्यकर्ताओं ने किया अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन, कहा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े उद्योग स्थापित किए जाएं

हरिद्वार । लक्सर-रुड़की रोड निर्माण को लेकर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी व लकसर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश राणा के नेतृत्व में रुड़की तिराहे पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किए गए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि भी दी। राजेश रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल पिछले लगातार लकसर रूड़की रोड़ के निर्माण की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय विधायक व सांसद भी कुछ करने को तैयार नहीं है। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द रूड़की रोड़ का निर्माण कराना चाहिए। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े उद्योग स्थापित किए जाएं। यदि सरकार ने जल्द से जल्द रूड़की रोड़ का निर्माण करने ऐलान नहीं किया तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान बालेश्वर सिंह, छबीला सिंह, रीना गुप्ता, लोकेश कुमार, राजेंद्र धीमान, डा.इरशाद, सतपाल सैनी, शौकीन अली, प्रशांत कुमार, बबली रानी, मुस्तकीम, आकिल हसन, भीमसेन, फिरोज सिद्दीकी, शाहनवाज, अनुराग कश्यप, अभिषेक दास, मोहन सैनी, सतपाल सैनी,अंकित चैधरी, सोनू पालीवाल, तुषार खटीक, गुलजार अहमद, सनी सिंह, हर्ष कुमार, महन्त सोम गिरी, महन्त वेदपाल गिरी, बाबू राम गुर्जर, अजय नामदेव, डा.जमा, बसंत प्रजापति, अमित कुमार आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *