शहर में अनियोजित खुदाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों के गड्ढे गिनकर प्रदर्शन किया, कहा भूमिगत विद्युत लाइन की अनियोजित खुदाई के चलते घरों और दुकानों के ढहने का खतरा

हरिद्वार । शहर में अनियोजित खुदाई को लेकर मुखर मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों के गड्ढे गिनकर प्रदर्शन किया। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि भूमिगत विद्युत लाइन की अनियोजित खुदाई के चलते घरों और दुकानों के ढहने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने ने दावा किया कि हरकी पैड़ी की दीवार भी आकाशीय बिजली से नहीं अनियोजित खुदाई के कारण धराशायी हुई।बुधवार मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृष्णानगर स्थित मेयर कार्यालय से रामनगर वार्ड के बीच सड़के गड्ढें गिने। कार्यकर्ताओं ने सिंहद्वार के पास शिवमूर्ति चौक पर अनियोजित खुदाई को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि कृष्णानगर से रामनगर के बीच 100 गड्ढे मिले हैं। इन गड्ढों के जरिए लोगो की दुकानों और घरों की नींव में बरसात का पानी भर रहा है। जिससे बरसात में घरों और दुकानों की दीवारे गिरने का खतरा है। उन्होंने कहा कि गड्ढों के मलबे से नाले चोक हो रहे हैं और जलभराव पर मेयर पर आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि कोई भी बिना किसी योजना के बेतरतीब ढंग से खुइाई की जा रही है। विभागों में आपसी सामंजस्य नहीं है। जबकि लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान पार्षद जफर अब्बासी, मेहरबान अली, कांग्रेस कार्यकर्ता शहाबुद्दीन, पुनीत कुमार, तहसीन अंसारी, प्रेम शर्मा, संगम शर्मा, विकास चंद्रा, सुमित भाटिया, मनोज जाटव, सुनील कुमार, नीलम शर्मा, राव फरमान, संतोष पांडे, पराग मिश्रा, हरद्वारी लाल, दीपक कोरी, करण सिंह राणा, अमित राजपूत, सनी मल्होत्रा, विशाल निषाद, तिरपाल शर्मा, आशीष भारद्वाज, विक्की भारत, वसीम सलमानी शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *