शिक्षानगरी रुड़की के रोहित और भावना ने बढ़ाया शहर का मान, राजपथ पर करेंगे मार्चपास्ट

रुड़की । गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर बीएसएस पीजी कॉलेज के दो एनसीसी कैडेट भी मार्चपास्ट करेंगे। बॉयज कैडेट में रोहित कुमार और गर्ल्स कैडेट में भावना पंवार भाग लेंगी। प्रीत विहार कॉलोनी निवासी रोहित के पिता बलबीर सिंह सेवानिवृत्त केबिन मास्टर है। चार भाइयों में सबसे छोटे रोहित बचपन से ही देश सेवा की तमन्ना दिल में संजोए भारतीय सेना में जाने का सपना देखते हैं। बीएसएम इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर चुके रोहित पढ़ाई में उत्कृष्ट होने के साथ ही एनसीसी बी प्रमाण पत्र भी ए श्रेणी में पास कर चुके हैं। गर्ल्स कैडेट के दल में भाग ले रही भावना पंवार पोसवाल एंक्लेव गणेशपुर निवासी हैं। इनके पिता चौधरी आजाद सिंह कृषक इंटर कॉलेज रायसी में प्रवक्ता और माता रंजना देवी गृहणी हैं। इनकी प्राथमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद से हुई है। बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का लक्ष्य बना चुकी भावना आज उस ओर एक कदम और बढ़ा चुकी हैं। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह ने दोनों कैडेटों के परिवारजनों से फोन पर संपर्क कर शुभकामनाएं दी। शुभकामना देने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल भरत क्षेत्री, प्रशासनिक अधिकारी 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की, गोपाल शर्मा, रवि कपूर, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, प्रदीप, संदीप, मीनाक्षी, पुरुषोत्तम, सुनील, अश्विनी, राजवीर, रामकुमार आदि रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *