रुड़की-लक्सर मार्ग बदहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निकाली बैल गाड़ी तिरंगा यात्रा, सरकार पर साधा निशाना, कहा हर मोर्चे पर विफल है केंद्र व प्रदेश सरकार

रुड़की । स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की-लक्सर मार्ग की बदहाली को लेकर बैल गाड़ी तिरंगा यात्रा निकाली। ढंडेरा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में एकत्र होकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा ढंडेरा से कर लंढोरा की ओर रवाना हुई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा कांग्रेस के तीनों विधायकों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। ढंडेरा से लेकर लक्सर तक की सड़क बदहाल स्थिति में है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया विभिन्न संगठनों ने रुड़की तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर सड़क ठीक करने की मांग की। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी ने ध्यान नही दिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मार्ग को ठीक करने की मांग को लेकर बैलगाड़ी यात्रा निकालने का एलान किया था। जिसके लिए पूर्व कार्यक्रम के अनुसार वह ढंढेरा पहुंचे। यहां से दर्जनों बैलगाड़ी और घोड़ा बग्गी के माध्यम से यात्रा लंढौरा की ओर रवाना हुई सैकड़ो पैदल चल रहे कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज आजादी का दिन है तो हम इसकी खुशी भी मना रहे हैं साथ ही सरकार को उसका कर्तव्य भी याद दिला रहे हैं कहा सरकार को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्सर ढंढेरा मार्ग की स्थिति बहुत खराब है यह पता नही चलता कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वत्र सड़कों की स्थिति बेहद चिंताजनक है यह राज्य के लिए अच्छा नही है। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन व कलियर विधायक फुरकान अहमद ने भी इसे सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है जनहित के मुद्दों को दरकिनार कर अपने हितों को सिद्द करने में जुटी है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा, महानगर जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस रश्मि चौधरी,पीसीसी सदस्य उदय सिंह पुंडीर, रजनीश शर्मा, संजय पाल, सुधीर शांडिल्य, श्रीगोपाल नारसन आदि लोग उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *