किशोरी की बरामदगी पर रुड़की पुलिस सम्मानित, शहरवासियों ने कोतवाली की टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर बधाई दी

रुड़की। किशोरी की बरामदगी पर गंगनहर कोतवाली पुलिस को सम्मानित किया गया।शहरवासियों ने कोतवाली की टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर बधाई दी। अधिकारियों ने भी टीम की हौसला अफजाई की है। गंगनहर कोतवाली निवासी महिला ने बताया था कि बीते शनिवार शाम को 12 वर्षीय पुत्री नाना के साथ रामनगर बाजार गई थी। वापसी के दौरान घर के बाहर आने पर पुत्री ने बताया था कि वह मैगी लाना भूल गई। जिसके बाद नाना घर की ओर आ गए थे और पुत्री बाजार वापस चली गई थी। लेकिन उसके बाद देर रात तक भी पुत्री घर नहीं लौटी थी। शहरभर में पुत्री की तलाश की गई थी। लेकिन पुत्री के बारे में कहीं से कुछ पता नहीं चलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। सोमवार सुबह दुर्गा चौक के पास से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया। किशोरी की बरामदगी की खबर जैसे की शहरवासियों को लगी तो वह कोतवाली पहुंच गए। पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, एसआई मनोज सिरोला, विनिता, मुकेश जोशी, सुरेंद्र नेगी, हरि सिंह और अरविंद को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, सतीश सैनी, प्रकाश चंद ध्यानी, सुरेश सैनी, ऋषि पाल सैनी,रमेश सैनी, सूर्यकांत सैनी, आशीष, सतीश नैथानी, राकेश उपाध्याय, सुभाष रतूड़ी, केपी मलिक,विजेंद्र कश्यप, आकाश कश्यप, नीलम आदि लोग उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *