रोटरी क्लब रुड़की मिटाउन ने मनाया अधिष्ठापन समारोह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई

रुड़की । शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रुड़की मिड टाउन ने आज अपना अधिष्ठापन समारोह मनाया गया। जिसमें रोटेरियन आलोक गुप्ता ने अध्यक्ष एवं रोटेरियन अक्षत जैन ने सचिव के रूप में शपथ ली। इसके अलावा विभिन्न कार्यों के लिए स्थापित समितियों के डायरेक्टर्स ने भी शपथ ली। इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष मनमोहन शर्मा एवं पूर्व सचिव पवित्र अरोड़ा ने पिछले वर्ष किए गए कार्यों का लेखा-जोखा सबके समक्ष प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि रोटरी क्लब रुड़की मिटाउन सन 1989 से समाज उत्थान के विभिन्न कार्यों में निरंतर लगा हुआ है | रोटरी इंटरनेशनल विश्व में पोलियो को समाप्त करने के लिए किए गए अपने कार्य के लिए प्रसिद्ध है। पिछले कुछ वर्षों में रोटरी क्लब रुड़की मिड टाउन द्वारा शहर में एक एंबुलेंस सेवा शुरू करी गई थी उसके अलावा क्लब हर साल वृक्षारोपण, गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति ,सरकारी स्कूलों के नवीनीकरण एवं रोटरी चाय इत्यादि जैसे सामाजिक कार्य करता आ रहा है। असिस्टेंट गवर्नर मुजीब मलिक ने बताया की इस साल भी रोटरी क्लब रोड सेफ्टी अवेयरनेस एवं क्लीन रुड़की ग्रीन रुड़की के तहत गार्बेज डिस्पोजल जैसे अति आवश्यक कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी रविशंकर ने क्लब द्वारा करोना महामारी के दौरान किए गए हेल्पलाइन प्रोजेक्ट की तारीफ की एवं क्लब द्वारा किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यों के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रोटरी क्लब शहर में तमाम ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता चला रहा है जिसके लिए बधाई के पात्र हैं। अधिष्ठापन कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर चौधरी ने कार्यक्रम उपरांत सभी का धन्यवाद दिया | कार्यक्रम में मुख्य तौर पर पीडीजी हेमंत अरोड़ा, संजीव कौशल, कैनेथ सैमुअल, डॉक्टर करण सिंह, डॉ अजय भार्गव ,रवि प्रकाश, अक्षय प्रताप सिंह, हिमांशु पुंडीर, सुमित अग्रवाल ,रमेश रावल ,मनोज अग्रवाल ,अशोक चौहान, रमन गोगिया , पंकज गुप्ता , रिचा अहलावत ,दीपक कंसल, डॉक्टर मधुरिमा, डॉक्टर श्री मोहन, डॉक्टर विकास त्यागी आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *