रोटरी क्लब रुड़की मिड टाऊन कि समाज सेवा सराहनीय, क्लब हेल्पलाइन के जरिए जरूरतमंद लोगों की कर रहा है सहायता

रुड़की । रोटरी क्लब रुड़की मिड टाऊन समय-समय पर रुड़की के लोगों के लिए कई वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न कार्य करता आ रहा है। वर्तमान में भी कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु, रुड़की के लोगों के लिए बहुत सी सेवाएं क्लब द्वारा प्रारम्भ की गयी हैं। इन सेवाओं के लिये क्लब ने एक हेल्पलाइन नंबर 8588808667 जारी किया है। इस सेवा का उद्घाटन हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट सी. रविशंकर द्वारा क्लब की वर्चुअल मीटिंग में किया गया जिसमें निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, निःशुल्क भोजन सेवा, निःशुल्क दवाईयां, निःशुल्क आक्सीजन सिलिंडर रिफिल्लिंग, निःशुल्क योग क्लास, निःशुल्क सामान्य परामर्श आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस सम्बन्धी जानकारी अस्पताल में बेड उपलब्धता, प्लाज्मा सम्बन्धी जानकारी, कोविड सम्बंधित टैस्ट एवं वैक्सीन आदि की जानकारी भी दी जा रही है। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने रोटरी क्लब रुड़की मिड टाउन के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं के प्रयासों से ही इस महामारी पर विजय पायी जा सकती है। क्लब के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि क्लब इस महामारी में जनसाधारण कि सेवा में पीछे नहीं हटेगा | श्री शर्मा ने कहा कि यह हेल्पलाइन जारी करने का विचार क्लब के परिवार में ही डा. आशा शर्मा ने अपने पति डा. नवनीत शर्मा जो कि क्लब के कोषाध्यक्ष भी हैं, को दिया जिन्होंने इस विचार को सब के सामने रखा एवं बिना कोई समय गंवाए इस पर काम करने कि सहमति सभी सदस्यों में बन गयी इस विचार को मूर्तरूप देने में केवल एक सप्ताह का समय लगा जिसमें मुख्य रोल डा. आशा शर्मा, डा.नवनीत शर्मा, क्लब सेक्रेटरी पवित्र अरोरा, अक्षय प्रताप, अभिषेक गुप्ता का रहा। इस अवसर पर क्लब के सदस्य एवं रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह क्लब समय समय पर समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देता रहता है। उन्होंने इस कार्य में सफलता के लिये भी शुभकामनाएं दीं। क्लब के सदस्य एवं पूर्व रोटरी गवर्नर अरोरा ने अपनी क्लब के उपलब्धियों के बारे में भी जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराया। क्लब द्वारा एक हाई टेक क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस पिछले दो वर्षों से रुड़की की जनता की सेवा करती आ रही है एवं वर्तमान महामारी के दौर में उसमें कार्यरत स्टाफ ने कई जाने बचायी हैं। क्लब में इस समय करीब 90 सदस्य हैं जिनमें से 75 लोग मीटिंग में उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब द्वारा हेल्पलाइन पर दी जाने वाली सेवाओं के लिए विभिन्न समितियां बनायीं गयी हैं जिनके चेयरमैन एवं सभी वालंटियर सदस्य मीटिंग में उपस्थित थे । इस वर्चुअल मीटिंग में डा. अजय भार्गव, डा. कर्ण सिंह, डा. सुधीर चौधरी, डा. चंद्र एस. ग्रोवर, अनिल के. जैन, संजीव कौशल, रमन गोगिया, मुजीब मलिक, रवि प्रकाश, अशोक चौहान, तनुज बरतर, मनोज अग्रवाल, शरद गुप्ता, , अलोक सी. गुप्ता, रमेश रावल, राजीव परुथी, संजय सिंघल, डा. मधुलिका, इन्दु रावल, कुसुम शर्मा, डा. रमा भार्गव, ऋचा अहलावत, डा. गोपाल रुहेला, डा. मंजुला, डा. संगीता गर्ग, डा. वारीजा, अर्पित अग्रवाल, दीपक कंसल, सोहेब मलिक, अर्पण गुप्ता, रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन के अध्यक्ष आकाश जैन एवं रोट्रैक्ट जेनेसिस के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *