रोटरी क्लब रुड़की मिटाउन द्वारा केंद्रीय विद्यालय में बांटे गए सर्दियों के कपड़े, 200 स्कूली बच्चों को मिले गर्म कपड़े

रुड़की । आज रोटरी क्लब रुड़की मिड टाउन ने केंद्रीय विद्यालय खंजरपुर में बच्चों को सर्दियों के लिए गरम स्वेट शर्ट्स का वितरण किया | क्षेत्र में बढ़ रही भीषण सर्दी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा तकरीबन 200 स्वेटशर्ट्स स्कूल के बच्चों को दी गई | रोटरी क्लब रुड़की मिटाउन के अध्यक्ष डॉ संजीव गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा सर्दियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए स्वेटशर्ट्स का इंतजाम किया गया और आज उसका वितरण करा जा रहा है , इसके पश्चात कुछ और स्कूल्स में भी इसी तरह बच्चों के लिए गर्म कपड़ों का इंतजाम किया जा रहा है | क्लब द्वारा समय-समय पर निरंतर सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं और आगे भी इन कामों आगे बढ़ाया जाएगा | मुख्य अतिथि, विधायक प्रदीप बत्रा ने बच्चों को देश के लिए आगे बढ़कर कुछ करने की प्रेरणा दी एवं रोज स्कूल आकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया | क्लब द्वारा भोजन माताओं को भी शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा किए जा रहे पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया| इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रमन गोगिया रहे जिन्होंने बहुत ही कम समय में इतने सारे बच्चों के लिए गरम कपड़ों का इंतजाम किया | इसके पश्चात क्लब सचिव अक्षय प्रताप सिंह ने रोटरी क्लब रुड़की मिटाउन के प्रत्येक सदस्य का धन्यवाद दिया जिन्होंने बढ़-चढ़कर इस कार्य में अपना सहयोग दिया और आशा जताई कि आगे भी सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग देते रहेंगे | कार्यक्रम में मुख्य तौर पर रवि प्रकाश,वीके अग्रवाल ,रमेश रावल ,राम अग्रवाल ,मृणालिनी शर्मा ,सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे |

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *