उत्तम शुगर मिल गेट पर गन्ना तोलने को लेकर किसानों में बवाल, जमकर हुआ पथराव, दोनों ओर से फायरिंग भी की गई

रुड़की । शुगर मिल में गन्ना तोलने को लेकर दो गांवों के किसानों में कहासुनी हुई। जिसके बाद बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल बताए गए हैं। दोनों ओर से फायरिंग भी की गई। पुलिस के सामने भी आरोपी फायरिंग करते रहे। कुछ पुलिस कर्मी भी पथराव में चोटिल हुए। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। शनिवार को उत्तम शुगर मिल पर गन्ना आपूर्ति करने के लिए पहुंचे लिब्बरहेड़ी तथा थीथकी कवायदपुर गांव के किसानों में पहले गन्ना तोलने को लेकर ट्रॉली को आगे पीछे करने की बात हुई। जिसमें दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। वहां पर मौजूद अन्य किसानों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया, लेकिन एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष की ओर से फायरिंग की जाने लगी। जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जबरदस्त पथराव हुआ जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। हालांकि घायलों की कुल संख्या और नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है। आनन-फानन में कार्यवाहक कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकारी लेकिन आरोपी पुलिस के सामने ही हवा में फायरिंग करते रहे। कई राउंड फायरिंग करने के बाद दोनों ओर से पथराव भी शुरू हो गया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। एहतियात के तौर पर शुगर मिल के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गई है कि यदि किसी ने भी शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाहक कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *