मुकदमे वापस न होने पर सैनी समाज ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका

हरिद्वार । दर्ज मुकदमे के विरोध में आज सैनी समाज द्वारा सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा जगह जगह बड़ी संख्या के कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा कहीं भी किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कोई मुकदमे दर्ज नहीं किए गए ,जबकि फेरूपुर में सैनी समाज के युवकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज करने से यह साफ है कि सरकार सैनी समाज को कोई महत्व नहीं देती है । सैनी समाज के विरोध को भाप नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज जिले में सर्वाधिक संख्या वाला समाज है तथा समाज के युवकों का राजनीतिक उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैनी समाज का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है । यदि सरकार ने शीघ्र ही यह मुकदमे निरस्त नहीं किए अथवा वापस नहीं लिए तो गांव गांव में सरकार के पुतले फुके जाएंगे । पुतला दहन कार्यक्रम में ऑल इंडिया सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि समाज में मुकदमों को लेकर भारी असंतोष है तथा सरकार को आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ऑल इंडिया सैनी सभा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर करण सिंह सैनी ने कहा कि गांव-गांव में पुतला दहन कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है तथा योजना तैयार कर ली गई है। यदि सरकार इन मुकदमों को वापस नहीं लेती पुतला दहन का कार्यक्रम जल्दी शुरू किया जाएगा । पूर्व जिला शिक्षाधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कहा कि सरकार जनहित में मुकदमों को तत्काल वापस ले । इस अवसर पर शुभम सैनी, अमित सैनी, संदीप सैनी,सुमित सैनी, रजनीश सैनी, विजय सैनी, अरविंद सैनी जनेश्वर सैनी, वीरेंद्र सैनी ,रविंद्र सैनी ,छबीलदास सैनी, सत्यपाल सैनी, सहदेव सैनी,जसवंत सैनी ,पंकज सैनी सैनी ,लाल सिंह सैनी, धर्मपाल सिंह ,संदीप सैनी, विक्रांत सैनी, अंशुल सैनी, उज्जवल सैनी, विनीत सैनी,नीतू सैनी, नरेश सैनी, जगपाल सिंह, सुमित सैनी, अक्षित सैनी, विशाल सैनी, शिवम सैनी, दीपक सैनी, विपुल सैनी, अभिषेक सैनी, शेखर सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *