सैनी समाज को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर मजबूत किया जाएगा: राजकुमार सैनी

लक्सर। ऑल इंडिया सैनी सभा ( रजि0 ) द्वारा चलाये जा रहा जनसंपर्क अभियान जो कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण कुछ समय के लिये स्थगित कर दिया गया था । वह फिर से शुरू हो गया है । संगठन द्वारा आगामी रणनीति पर विचार मंथन हेतु क्षेत्रीय स्तर पर कुछ छोटी बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । रविवार को शाहपुर में आयोजित बैठक में सदस्य राष्ट्रीय संरक्षक मण्डल एवम पूर्व काबिना मंत्री ( उत्तर प्रदेश साहब सिंह सैनी ने कहा है कि उत्तराखंड गठन के बाद से ही सैनी समाज को राजनीतिक रूप से बड़ी क्षति हुई है। जिसकी भरपाई के लिए समाज को जागरूक को संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड राजकुमार सैनी ने जिला अध्यक्ष हरिद्वार , इंजी0 कर्ण सिंह सैनी,पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रहमपाल सैनी, प्रेम चन्द सैनी,पूर्व चैयरमैन सुदेश सैनी ,सदस्य – भारतीय खाद्य निगम शुभम सैनी,सदस्य जिला पंचायत विजय सैनी, अनिल सैनी , ठेकेदार चमन लाल सैनी,इन्दर सिंह सैनी, नीरज सैनी , अमित सैनी जी , श्री साहब सिंह सैनी, सतपाल सैनी, टीकाराम सैनी,प्रेम चन्द्र सैनी ,दीपक सैनी , अशोक सैनी ,राहुल सैनी,प्रीतम सैनी,मुकेश सैनी,सुनील सैनी सहित अनेक सम्मानित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता शेषराज सैनी ने की और संचालन ब्रहमपाल सैनी ने किया । प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी के पूर्ण नियंत्रण होने तक सावधानी पूर्वक नियमों का पालन करते हुऐ सामाजिक जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत क्षेत्रीय स्तर पर बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया । समाज को संगठित करने और राजनीतिक व सामाजिक तौर पर जागरूक व मजबूत करने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। इसके लिए लगातार बैठक होती रहेगी। जिलेभर में बैठक हो जाने के बाद एक बड़ा सम्मेलन आयोजित कराने पर विचार होगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *