भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी पहुंची शहीद स्मारक, उत्तराखंड के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन्

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड की नेहा जोशी को संगठन में पार्टी उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद दिल्ली से उत्तराखंड लौटते हुए सबसे पहले नेहा जोशी रामपुर स्थित शहीद स्मारक पहुंची और वहां उसने उत्तराखंड के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता गौरव शर्मा उनके साथ मौजूद रहे।
बता दें कि भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड निवासी नेहा जोशी को भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाया गया है, आज बुधवार को नेहा जोशी दिल्ली से सड़क के रास्ते मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर शाम की आरती में शामिल होगी। इस दौरान मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर नेहा जोशी ने समर्थकों सहित शहीद स्मारक जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सहारनपुर के* युवा भाजपा नेता गौरव शर्मा (बेहट), हिमांशु कौशिक, भोपाल ठाकुर, अर्पित गौड, नीतू सिंह (मण्डावर) चौधरी सनोज, मोहम्मद तसमीम राणा, बलराम ठाकुर, चौधरी विकास आदि मौजूद रहे। गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहा जोशी का मुजफ्फरनगर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर के पश्चात रुड़की आगमन पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *