उतरांचल पंजाबी महासभा ने पूरे शहर में सैनिटाइज अभियान की शुरुआत, अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने किया शुभारंभ, कहा कोरोना काल में महासभा ने पेश किया अनुकरणीय उदाहरण

हरिद्वार । कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लड़ने हेतु उतरांचल पंजाबी महासभा ने पूरे शहर में सेनेटाइज अभियान की शुरुआत की। चन्द्राचार्य चौक से इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव और अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने किया। इस अवसर पर उतरांचल पंजाबी महासभा की सेवा भावना की तारीफ करते हुए हरबीर सिंह ने कहा कि इस संक्रमण काल में महासभा ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। जिससे और भी सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि कहा कि उतरांचल पंजाबी महासभा ने समाज सेवा को अपना एकमात्र उद्देश्य बना कर काम करने का निर्णय लिया है। आज का यह सेनेटाइज भी उसी दिशा में उठाया गया कदम है। डॉ. संदीप कपूर और जिला उपाध्यक्ष सतीश भाटिया ने कहा कि दो दिन के इस लॉकडाउन में एक दिन ज्वालापुर व कनखल और दूसरे दिन हरिद्वार व उतरी हरिद्वार में महासभा के द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा।वरिष्ठ नेत्री अन्नू कक्कड व एकता सूरी ने भी इस जनसेवा में बढ चढ कर भाग लेते हुए कहा कि पंजाबी महासभा भविष्य में भी समाज की हर जरुरत की घड़ी में इसी प्रकार के आयोजन व सेवा करने के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परमानंद पोपली, प्रदेश प्रभारी किशोर अरोड़ा वरिष्ठ, सहयोगी विमल कुमार, अनिल अरोड़ा, राजकुमार अरोड़ा, नागेश वर्मा, विक्की तनेजा, अनिल अरोड़ा, नारायण आहूजा, हिमांशु चोपड़ा, अतिन हांडा, कुंवर बाली, हरविन्दर सिंह उप्पल, दिनेश कालरा, गौरव सचदेवा, मनीष लखानी, अजय अरोड़ा, लव शर्मा, तरुण भाटिया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *