नगर निगम रुड़की द्वारा सैनिटाइजेशन के छिड़काव का कार्य तेजी से कराया जा रहा है, शहर में कंटेनमेंट जॉन की संख्या हुई 25, मेयर गौरव गोयल ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने की अपील की

रुड़की । रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा सैनिटाइजेशन के छिड़काव का कार्य तेजी से कराया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से रुड़की क्षेत्रवासियों को बचा जा सके, यह सैनिटाइजेशन व दवाई का छिड़काव प्रत्येक दिन अलग अलग वार्ड मे किया जा रहा है ओर कंटेनमेंट जॉन्स में सैनिटाइजेशन प्रतिदिन किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। अब रुड़की में कंटेनमेंट जॉन की संख्या 25 हो गई है जोकि इस प्रकार है रुड़की नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत:-
1* राजपूताना
2रघुनाथ के प्लॉट वाली गली 3चुन्नीलाल वाली गली
4मस्जिद ला वाली गली आर्य कन्या के सामने 5डॉक्टर शिरोमणि हॉस्पिटल के पास वाली गली
6डॉ महावीर हॉस्पिटल दुर्गा चौक 7भगवती नर्सिंग होम वाली गली
8प्रीत विहार कॉलोनी 9ट्रांसफार्मर वाली गली सुभाष नगर
10शिवपुरम वाली गली नंबर 1, 2 व 7 11केनरा बैंक के पास सलेमपुर
12बैंक वाली गली जादूगर रोड 13आदर्श नगर
14गणेशपुर 15सेक्टर रोड महाराजा पार्क के पास
16मोहनपुरा वार्ड नंबर 9 17मोहनपुरा वार्ड नंबर 10
18कृष्णा नगर गली नंबर 1 व 2 19गली नंबर 8 रामनगर
20गोल्डन अपार्टमेंट आदर्श 21नगर भागीरथी
22*कुंज गणेश विहार

निगम क्षेत्र से बाहर
23* ढंडेरा
24पाडली गुज्जर 25पनियाला
मे सैनिटाइजेशन व दवाई का छिड़काव कराया गया। मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि क्षेत्र मे कंटेनमेंट जॉनो की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए रुड़की में मास्क के यूज़ व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना रुड़की वासियों के लिए बहुत जरूरी है जिसके लिए मेयर गौरव गोयल द्वारा रुड़की नगर वासियों से अपील की गई कि वह उच्च गुणवत्ता वाले मास्क का प्रयोग करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें और बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले।नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि नगर निगम रुड़की द्वारा रुड़की के कंटेनमेंट जोंस के साथ-साथ नगर निगम के बाहर के क्षेत्र पाडली गुज्जर, पनियाला व ढंडेरा आदि के कंटेनमेंट जोंस में भी नगर निगम रुड़की द्वारा दैनिक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम रुड़की बड़ी मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहा है। निगम ने है ठाना कोरोना को है हराना, जनजीवन को है बचाना।।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *