देश की एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल, योगदान को सदैव रखा जाएगा याद: नवीन कुमार जैन, मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने सरकार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

रुड़की । तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड के नेतृत्व में देश की स्वतंत्रता व राष्ट्रीय एकता व अखंडता प्रतीक भारत रत्न प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती वर्ष पर जयंती कार्यक्रम आहूत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बी एल अग्रवाल ने की कार्यक्रम में भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने वक्तव्य में सृष्टि कर्ता महृषि बाल्मीकि रामायण रचियता के प्राकट्य दिवस पर नमन करते हुए लौह पुरुष के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला कि सरदार वल्लभ भाई पटेल यदि प्रधानमंत्री बनते तो राष्ट्र बहुत समय पहिले नए कीर्तिमान स्थापित कर चुका होता जिस सपने को आज हमारे राष्ट्र्जन हितैषी मोदी जी पूरा कर रहे है। इस क्रम में भाजपा नेता गण नरेंद्र जैन, राकेश अग्रवाल, अधिवक्ता सुनींल कुमार गोयल, अशोक कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के अंत मे भगवान शिव मंदिर में देश की मात्रसक्ति प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेंडी इंदिरागांधी जी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि दी इस अवसर पर सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार, पंकज जैन, राजेश वर्मा,जगपाल, सुखलाल, विनोद कुमार, सपना, संदीप आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *