अपर कुंभ मेला अधिकारी ने मास्क बैंक का उद्घाटन कर पौधारोपण किया, कहा समाज के जरूरतमंद लोगों को प्रशासन के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे मास्क

हरिद्वार । आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर -2 रानीपुर भेल हरिद्वार के प्रबंधक नरेंद्र पाल ,विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान , राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ एसके सिंह व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए गंगा मास्क बैंक का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ ललित नारायण मिश्र अपर कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार के द्वारा रिबन काटकर किया गया । इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों और अधिक मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह मास्क समाज के जरूरतमंद लोगों को प्रशासन के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। अतिथियों का परिचय कराते हुए भानु प्रताप सिंह चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्य का उल्लेख किया और कहा कि आगे भी इसी प्रकार अनेकों कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों का स्वागत कराते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। उसके उपरांत डॉ एसपी सिंह ने जनपद के सभी इकाईयो के कार्यों का उल्लेख किया और इकाइयों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य दीपक कुमार के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान जिला समन्वयक डॉ एस पी सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान आचार्य प्रवीण कुमार हरीश श्रीवास्तव, अमित शर्मा भैया हिमांशु, बहन जानकी मंडल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय में मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति स्वरूप पौधे लगाए गए। अंत में विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र पाल द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर बहन पायल ,आयुषी मौर्य , अक्षिता आकांक्षा ,सोनिया सारस्वत, पायल भैया हिमांशु धीमान विनीत सैनी, आकाश प्रजाति,मुकुलसिंह,, नवीन उपाध्याय कमल खानी, किशन तथा आचार्य रूद्र प्रताप शास्त्री, बृजेश कुमार, तारा दत्त जोशी जयपाल , रामशरण,देवेश , तिग्मांशु बडोनी, अनुज गुप्ता ,संजय गुप्ता,अंकेश कुमार, लीना शर्मा ,सुमन त्यागी ,रितु चौहान ,नेहा वर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *