भगवानपुर पुलिस ने खनन से भरे ओवरलोडेड वाहनों को किया सीज
भगवानपुर। थाना पुलिस ने सड़क पर अंधाधुंध दौड़ रहे खनन व ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 3 वाहनों की सीज कार्रवाई की । पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए वाहन संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए थे । चकिंग के दौरान खानपुर तिराहे के समीप पुलिस ने चार वाहनों को खनन व ओवरलोडिंग के चलते कब्जे में ले थाने लाकर उनकी सीज कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तीन वाहनों की सीज कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Advertisement