भगवान श्रीराम जन जन के आराध्य हैं, मंदिर निर्माण के अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने मनाई दिवाली

हरिद्वार । अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू होने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी के नेतृत्व में रेलवे रोड़ ज्वालापुर स्थित श्रीराम चैंक पर दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनायी। प्रमोद पांधी ने किया कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनने का यह शुभ अवसर दीपावली से कम नहीं है। मुख्य अतिथी अरुण दास महाराज ने कहा कि बरसों के इंतजार के बाद हिन्दू समाज के लिए खुशीयां मनाने का यह अवसर आया है। प्रत्येक भारतवासी इस अवसर को लेकर आह्लादित है।प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि भगवान श्रीराम जन जन के आराध्य हैं। देश के प्रत्येक नागरिक के सहयोग से मंदिर निर्माण का अवसर आया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मं भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य व आलोकिक होगा जो पूरे विश्व को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करेगा। जिला चेयरमेन राज ओबराय ने कहा कि पांच सौ साल बाद खुशी के इन पलों के गवाह बनने वाला प्रत्येक भारतीय खुशनसीब है। इस अवसर पर जिला महामंत्री राम अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्र अरोरा, जिला उपाध्यक्ष शशि मनचंदा, परवीन गाबा, नरेंद्र बांगा, मोनिक धवन, नगर अध्यक्ष किशन बजाज, युवा जिला चेयरमेन रोहित सहगल, युवा जिला अध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा, युवा जिला संगठन मंत्री केतन सहगल, युवा जिला महामंत्री कुंज भसीन, युवा जिला प्रभारी दीपक टंडन, युवा जिला उपाध्यक्ष कुणाल धवन, युवा जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, योगेश सचदेवा, प्रदीप सेठी, अमित शर्मा, वरुण पांधी, करन अरोरा, अक्षय बाठला, मनोज सेठी, विजय अरोरा, गौरव शर्मा, कशिश शर्मा, कमल चावला, तरुण पांधी आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *