श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने सीएम को सौंपा 50 लाख का चेक, सीएम ने की प्रशंसा, कहा समाजसेवा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहे श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी पुरी महाराज कोरोना से जंग में सरकार का सहयोग करने में एक बार फिर से आगे आए हैं। उन्होंने कोरोना से जंग के लिए सहयोग में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 50 लाख रुपए का चेक भेंट किया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सोमवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सीएम तीरथ सिंह रावत से मिले। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री को 50 लाख का चेक कोरोना से जंग के लिए सहयोग में दिया। इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का आभार जताते हुए कहा कि कोविड के ख़िलाफ इस जंग में संत समाज का यह योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज लगातार लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने जहां लॉकडाउन में मार्च से लेकर नवंबर माह तक लाखों लोगों को भोजन खिलाया। चार से पांच करोड़ रुपये से आम जनमानस से लेकर केंद्र और राज्य सरकार का भी पूरा सहयोग किया।समाजसेवा के क्षेत्र में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं। उनकी जितनी भी प्रसंशा की जाए कम है। हम सभी मिलकर कोरोना से लड़ाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी कोरोना से लड़ाई में सरकार का पूरा सहयोग करेगा। सरकार के साथ इस संकट में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को देश अवश्य जीतेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्धन लोगों के लिए निरंजनी अखाड़ा की तरफ से दो निशुल्क एंबुलेंस शुरू की जायेंगी। शीघ्र ही जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी शुरू की जायेगी जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना होने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव हरबीर सिंह मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *