जब भी देश पर आपदाएं आई संघ हमेशा देश के साथ रहा: वीरप्रताप चौहान, श्रीराम शाखा नवोदय नगर रोशनाबाद रसोई का 60 वें दिन समापन

रानीपुर । श्री राम रसोई नवोदय नगर रोशनाबाद 60 वें दिन समापन में मुख्य वक्ता वीर प्रताप चौहान जिला सेवा प्रमुख हरिद्वार ,मुख्य अतिथि प्रशांत बहुगुणा, थानाध्यक्ष सिडकुल , आदित्य चौहान जी खंड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहादराबाद ,रोहित चौहान जिला विद्यार्थी प्रमुख, डॉ आशीष गुप्ता, युवा भाजपा नेता हितेश चौहान, महावीर गुसाईं अध्यक्ष पर्वतीय समाज समिति नवोदय नगर, अमित भट्ट उप निरीक्षक कोर्ट चौकी, संचालन रणजीत सिंह नेगी ने किया ,60 दिन में 85200 भोजन के पैकेट ,सुखा राशन-550, मास्क -500, साबुन-3000, आर्थिक मदद- 5000, काढा- 525 वितरण किया है। मुख्य वक्ता वीर प्रताप चौहान जिला सेवा प्रमुख ने कहा है ,हमें समाज से जो प्रेरणा मिलती है । जब सभी स्वयंसेवक इस आपदा में खड़े हुए समाज ने तन मन धन से सहयोग किया । यदि कोई व्यक्ति कष्ट से रहता है ,तो हमारे लिए निरर्थक है ,यही सेवा भाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं । समाज के कष्ट को दूर करने के लिए हमें जितने भी प्रयास करने होते हैं,स्वयंसेवक करते हैं ,स्वयंसेवकों ने इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अपने सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए दुनिया हमारा परिवार है, यह सेवा भाव हमारे स्वयंसेवक का होना चाहिए । संघ 1925 से लेकर संघ सेवा भाव से देश में कार्य कर रहा है, इस कोविड 19 में हमारी स्वयंसेवक संस्थाएं दिन रात सेवा भाव से कार्य कर रही है । हमारी सामाजिक संस्थाएं डॉक्टर सफाई कर्मी पुलिस प्रशासन के द्वारा जो कार्य वैश्विक महामारी में वह कर रहे हैं, उनके लिए हम उनका अभिनंदन करते हैं ,।जिसमें धीरज जी, राखी, सीमा टम्टा, अनिल ,नानकी, दीपक नौटियाल, ओंमकार, जितेंद्र ,केवल सिंह, बलवन्त, अभिषेक, अनुज नेगी, आनंद आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *