सिडकुल फोरलेन के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया उद्घाटन, कहा गुणवत्ता में नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही

हरिद्वार । रानीपुर विधानसभा में महाकुंभ-2021 में स्वीकृत 6.67 करोड़ की लागत से होने वाले सिडकुल फोरलेन के पुनर्निर्माण का कार्य माननीय विधायक आदेश चौहान द्वारा सिडकुल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों के साथ राजा बिस्किट चौक से शुरू कराया गया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रानीपुर क्षेत्र की पहचान पूरे प्रदेश में एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जानी जाती है।जिसमें भेल जितनी ही अहमियत सिडकुल की भी है। प्रदेश सरकार सिडकुल के विकास हेतु सदैव गंभीर रहकर कार्य करती रही है। काफी समय से इस फोरलेन के पुनर्निर्माण के लिए संकल्पता के साथ प्रयास किया जा रहा था परन्तु जल निकासी का स्थाई समाधान करने के पश्चात ही महाकुंभ योजना से इस फोरलेन मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है ताकि इस फोरलेन मार्ग पर वाहनों का दबाव लम्बे समय तक कामयाब रहे।इस फोरलेन पुनर्निर्माण से सिडकुल के अतिरिक्त सलेमपुर,रावली महमूद,रोशनाबाद सहित कई आसपास के क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को आगाह किया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने प्रदेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि – कि सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक प्राथमिकता से जैसे संज्ञान लेते हैं उससे क्षेत्र के उद्यमियों को काफी मदद मिलती रही है। इस फोरलेन मार्ग के टूटने के कारण सिडकुल का काफी कार्य प्रभावित हो रहा था इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी रानीपुर विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उक्त मार्ग पर रोजाना हजारों वाहनों का आना जाना होता है जोकि पिछले काफी समय से बाधित चल रहा था इस सडक के पुनर्निर्माण के साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को भी राहत मिलेगी। इस अवसर पर चमन चौहान, संजीव गुप्ता, अनुज चौहान, विकास कुमार, सभासद अशोक मेहता, सभासद राधेश्याम, पार्षद हितेश, राकेश चौहान, वरुण वशिष्ठ, तुषार गौड़, पंकज चौहान, नितिन, सुधीर, अमितपाल, राधेश्याम पाल, विवेक, अरविंद, ऋषिपाल, धनपाल, सुदेश, बाबूराम, सतीश, मेघराज,जमीर, अबरार, नरेंद्रपाल, उर्मिला बिष्ट, सुमित त्यागी, अंकुर, भूपेंद्र सैनी, विनित, विपिन, नरेश चौहान, विशेष, उधम सिंह, मनजीत, प्रवीण, घनश्याम, रजत, अजीत नायक,नरेश शर्मा, संजय, लज्जुराम, आशीष शर्मा, सुनील कौशिक, नरेंद्र चंदेल, रवि राजपूत, आशु वालिया, प्रमोद ठाकुर, अशोक, मनोज पाल, सुखबीर, हरिओम, विजय, सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *