सिडकुल पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की एलईडी टीवी, मोबाईल बरामद

हरिद्वार । मोबाईल व इलेक्ट्रोनिक शो रूम में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से शो रूम से चोरी किए गए कई मोबाईल फोन, एलईडी टीवी भी पुलिस ने बरामद किए हैं। दो आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर व सीतापुर जनपद के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में पथरी व सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रहते हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बीते वर्ष मार्च व दिसंबर में रावली महदूद स्थित महालक्ष्मी मोबाईल एवं इलेक्ट्रिकल्स तथा डेंसो चौक स्थित एक मोबाईल शो रूम में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए कीमत के एलईडी टीवी, मोबाईल फोन, एक्सेसरीज व नकदी चोरी कर ली थी। घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दीपक पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना मीरापुर जनपद मु.नगर हाल निवासी धनपुरा पथरी तथा पारूल पुत्र अखिलेश निवासी सुजावलपुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर यूपी हाल निवासी कृष्णा विहार कालोनी सिडकुल बताए। आरोपियों के कब्जे से दुकानों से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए कुछ मोबाईल फोन उन्होंने अपने एक अन्य साथी राहुल के पास रख दिए थे। जिसमें से कुछ मोबाईल फोन उन्होंने ओएलएक्स के माध्यम से बेच दिए हैं। राहुल इस वक्त मोटर साईकिल चोरी के एक मामले में जिला कारागार रोशनाबाद में बंद है। जिसे रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस टीम में थाना प्रभारी एलएस बुटोला, एसओजी प्रभारी दीप कुमार, एसआई संदीप चौहान, सोहनसिंह रावत, प्रदीप रावत, हेड कांस्टेबल सुन्दरलाल, कांस्टेबल प्रेमसिंह, चंद्रमोहन, हरीश राणा, पदम, हरवीर, वसीम, विवेक यादव आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *