लक्सर-रुड़की रोड का निर्माण शुरू न होने से नाराज कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता हाईवे के ऊपर धरने पर बैठे, ज्ञापन देने के बाद समाप्त किया धरना

रुड़की । तीन साल से जर्जर पड़े लक्सर रुड़की रोड का निर्माण शुरू न होने से नाराज कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता गुरूवार सुबह रुड़की तिराहे पर पहुंचे और वहीं हाईवे के ऊपर ही धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची तहसीलदार ने उनसे बात की और उनका ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। सेवादल काफी दिनों से लक्सर रुड़की रोड के निर्माण की मांग कर रहा है। कार्रवाई न होने पर गुरूवार सुबह सेवादल कार्यकर्ता प्रदेश मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी व हरिद्वार के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष छबीला सिंह उर्फ धर्मवीर के नेतृत्व में रुड़की तिराहा पहुंचे और वहां हाईवे के ऊपर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा में चल रही धड़ेबाजी के कारण लक्सर रुड़की रोड के निर्माण के लिए मिला बजट जानबूझकर वापस लौटाया गया है। इसका खामियाजा लक्सर व रुड़की के बीच बसे डेए़ सौ गांवों के दो लाख लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हाईवे पर धरना दिए जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम पूरण सिंह राणा ने तहसीलदार सुशीला कोठियाल को मौके पर भेजा। तहसीलदार से वार्ता के बाद सेवादल पदाधिकारियों ने निर्माण के बाबत उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और फिर धरना समाप्त कर दिया। जसवीर सिंह, नौमान रजा, अंकित चौधरी, शादाब अली, संजीव, रोहित, लोकेश, उस्मान, सोनू, राजेंद्र, बसंत, रीना गुप्ता, बबली, मोहसिन, देवेश राणा, वसीम अकरम, भगत सिंह, सोमित चौहान, डोनु पंडित सहित काफी लोग थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *