रुड़की में उपचार के दौरान छह माह की बच्ची की मौत, परिजनों ने चिकत्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

रुड़की। उपचार के दौरान छह माह की बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने चिकत्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को शांत करते हुए कानूनी कारवाई करने की बात कही। पुलिस के कहने पर परिजन बच्ची का पीएम करवाने को तैयार हुए।छुटमलपुर निवासी मोहम्मद इरफान ने बताया कि उसकी छह माह की पुत्री लीजा को दस्त की शिकायत हुई थी जिसे उपचार के लिए रुड़की स्थित डा. अरुण के अस्पताल 5 अगस्त को लेकर आया था। 8 अगस्त तक बच्ची अस्पताल में भर्ती रही और फिर ठीक होने पर उसे घर ले गए थे। घर जाने के बाद 12 अगस्त को उसकी तबियत फिर से बिगड़ गई और परिजन फिर बच्ची को सुबह 11 बजे अस्पताल लेकर आ गए।आरोप है कि तबीयत अधिक खराब होने के वावजूद चिकत्सक ने शाम 4 बजे उसे देखा और फिर से भर्ती कर लिया। आरोप है कि एक अनट्रेंड स्टाफ द्वारा बच्ची को ट्रीटमेंट दिया गया जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई और चिकित्सकों ने उसे वेंटीलेटर पर रखने की बात कही सुबह होने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने कहा कि जब बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब थी तो चिकित्सक को उसे स्वयं उपचार देना चाहिए था। वहीं हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो को शांत किया। पुलिस के समझाने पर परिजन बच्ची को पीएम के लिए ले जाने को और कानूनी कारवाई को तैयार हुए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *