लापरवाही धीमी रफ्तार से हो रहे सीवर, भूमिगत बिजली, गैस पाइप लाइन के कार्यो से शहरवासी परेशान, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने अपर मेला अधिकारी को ज्ञापन सौंप की निवारण की मांग

हरिद्वार । लापरवाही धीमी रफ्तार से हो रहे सीवर , भूमिगत बिजली , गैस पाइप लाइन के कार्यो से शहरवासी परेशान सुनील सेठी ने अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह से मुलाकात कर समस्याओं के निवारण को पत्र सौपा। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह से मुलाकात कर शहर में खस्ताहाल सड़को , गद्दों,गली गली हो रहे कार्यो में लापरवाही ओर शहर वासियो को हो रही भारी परेशानी से अवगत करवाते हुए प्रतिनधिमण्डल की ओर से पत्र सौपा। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि पूरे शहर में इस समय कोई गली मोहल्ला हो या मैंन रोड सभी जगह भूमिगत बिजली लाइन के कार्य, गैस पाइप लाईन के कार्य, ओर गली गली सीवर , पानी की लाइनों के कार्य चल रहे है जो हरिद्वार के विकास के लिए आवश्यक है लेकिन भारी लापरवाही ओर अनिमित्याओ से हो रहे कार्यो से जनता को परेशानी हो रही है । जहाँ जहाँ कार्य निपट गया है वहाँ मिट्टी न उठाये जाने मरम्मत न कजिये जाने की वजह से रोजाना दुर्घटना हो रही है ।बिना एक सड़क को मरम्मत किये गलियों में दूसरी सड़को को खोद दिया जा रहा है जिससे आवाजाही में जनता को परेशानी हो रही है । मुख्य मार्ग की सड़कें अपर रोड हरिद्वार पर बिना किसी मानक के सड़को पर बॉक्स लगाए जा रहे है जिससे सड़के संकरी हो रही है । धीमी गति से ओर लापरवाही से हो रहे कार्यो की वजह से व्यापारी परेशान है जरा सी बारिश में कीचड़ ओर पानी भरने से दिक्कते हो रही है अभी मानसून आने की तैयारी में है पानी की लाइनों के टूटने की वजह से पानी की समस्या हो रही है । पूरे शहर में गलियों में जहाँ 12इंच की सीवर लाइने डालनी थी वहां 8 इंच की लाइनों को डाला जा रहा है जो पहले से उपलब्ध है । शहर में आमजनता ओर व्यापारी टूटी सड़को गद्दों में चोटिल होने को मजबूर है कोई ध्यान नही दे रहा । अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह से मांग करते हुए कार्यो की मॉनिटरिंग कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। प्रतिनधिमण्डल से नाथीराम सैनी, जितेंद्र चौरसिया, तरुण व्यास, राजेश सुखीजा,मनोज कुमार आदित्य,पंकज माटा,दीपक पांडेय की तरफ से पत्र सौपा गया

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *