रुड़की में भाजपा की जीत पर समाजसेविका मनीषा बत्रा का किया स्वागत

रुड़की। शहर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बड़ी जीत पर भाजपा महिला मोर्चा और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने समाज सेविका मनीषा बत्रा का स्वागत किया और इस अवसर पर उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर समाजसेवी का मनीषा बत्रा ने कहा है कि रुड़की शहर की जनता पीएम मोदी की नीतियों वह विधायक प्रदीप बत्रा की अच्छी कार्यशैली से खुश है। यही वजह है कि विधायक प्रदीप बत्रा को शहरवासियों ने लगातार चौथा चुनाव जिताया है।उन्होंने कहा कि जनसेवा विधायक प्रदीप बत्रा की प्राथमिकता में है और उनकी हर संभव कोशिश रहती है कि कोई भी जरूरतमंद उनके यहां से निराश न होकर जाए और हर जरूरतमंद की समय रहते मदद हो ।इसीलिए गंग नहर किनारे स्थित जन सेवा केंद्र संचालित किया गया है। जहां पर शहर ही नहीं आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंदों की भी हर समस्या का समाधान और मदद होती है।समाज सेविका मनीषा बत्रा ने कहा कि शहर वासियों ने जिस उम्मीद के साथ विधायक प्रदीप बत्रा को जिताया है निश्चित रूप से वह उस उम्मीद पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जन सेवा विधायक प्रदीप बत्रा संस्कारों में है और माता-पिता ने उन्हें यही शिक्षा दी है। गरीब को कभी निराश ना होने देना। जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल प्राप्त होगा। इसलिए जीव को निष्काम भाव से अपना कर्म करना चाहिए, क्योंकि उसकी ओर से किए गए कर्म ही उसके भाग्य का निर्धारण करते हैं। समाज सेविका मनीषा बत्रा ने कहा है कि चुनाव में विधायक प्रदीप बत्रा को तमाम सामाजिक संगठनों, भाजपा महिला मोर्चा के अलावा पार्टी के तमाम निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। नतीजतन वह जो तीसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *