यश मलिक मिस्टर सेंट मार्क्स और तुबा काज़मी ने जीता मिस सेंट मार्क्स का खिताब, संस्थान निदेशक कुंवर जावेद इकबाल व प्रधानाचार्य अजरा जावेद ने दी शुभकामनाएं

रुड़की । दिल्ली हरिद्वार रोड पर स्थित सेंट मार्क्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 वीं के छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने समारोह में अपने सीनियरों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक कुंवर जावेद इकबाल ने रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक परिवार का रूप है और इस परिवार के कुछ सदस्य बढ़कर उस चरण पर जा पहुंचे हैं, जहां पर उन्हें अपने करियर को लेकर डिसीजन लेना है। इन्हीं सदस्यों को आज विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन छात्रों के नवजीवन कि यहीं से शुरुआत होगी तथा अपने करियर में सफल होकर कोई इंजीनियर, कोई डॉक्टर तो कोई सेन्य अधिकारी बनेगा। उन्हें गर्व है कि कुछ वर्षों पूर्व के छात्र आज अपने करियर को सफल बना चुके हैं। प्रधानाचार्य अजरा जावेद ने भी सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। गई। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं ने कक्षा 11 और 12 के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में यश मलिक को मिस्टर सेंट मार्क्स और तुबा काज़मी को मिस सेंट मार्क्स का ताज पहनाया। इस अवसर पर प्रिया, अय्यर,अनिता शर्मा, रीता, सुधा सिंह, फिरदोस खान,नीलम, संगीता चौधरी, प्रीती कंडारी, आराधना, मोनिका, हनी त्यागी, गीता, बिंदु, वर्णिका, पूजा वर्मा, मोहसिन, हरीश शर्मा ,अमित शर्मा आदि स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *