हरिद्वार को नशा मुक्त कराने को गंगा में खड़े होकर ली शपथ, नशा मुक्त टीम ने शासन-प्रशासन से नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई

हरिद्वार । धर्मनगरी को नशा मुक्त कराने के लिए टीम नशा मुक्त हरिद्वार के आह्वान पर युवाओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा में खड़े होकर संकल्प लिया। शासन-प्रशासन से नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस मौके पर महानिर्वाणी अखाड़े के संत आनंद ब्रह्मचारी ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार जिसमें मुख्य रूप से हरकी पौड़ी विश्व की आध्यात्मिक धरोहर है। धर्मनगरी की मान मर्यादा भंग करने वाले सभी असामाजिक तत्वों को यह चेतावनी है जो एक साजिश के तहत युवाओं के बीच नशे को परोसने में लगे हुए हैं। शासन प्रशासन को ऐसे लोगों की जांच करते हुए हिरासत में लेना चाहिए जो युवाओं को नशे का आदि बनाकर खोखला करने का कार्य कर रहे हैं। प्रवीण जोशी, आदित्य गौड़ एवं यौगिक वर्मा ने कहा कि हरिद्वार में अवैध रूप से गली मोहल्ले के साथ-साथ पवित्र स्थल हरकी पैड़ी पर नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके दुष्परिणाम समाज में निरंतर देखने को मिल रहे हैं। शासन प्रशासन को आंख खोलकर नींद से जागना चाहिए। उनके जिले उनके शहर में किस प्रकार से असामाजिक तत्व नशे का कारोबार बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि आज शासन प्रशासन नहीं जागा तो वर्तमान के साथ भविष्य में इसके भयानक दुष्परिणाम देश और समाज के समक्ष आते रहेंगे। हम जन जागरूकता करते-करते शासन-प्रशासन को जगाते रहेंगे। मनोज निषाद, सुमित त्यागी, अमित अग्रवाल ने बताया हमारी टीम आगे भी इसी संकल्प के साथ समाज से नशे जैसी घातक बुराई को खत्म करने के लिए सामाजिक एकता जुटाती रहेगी। नशा पूर्ण प्रतिबंध हो हमारा यही संकल्प है। तरुणा चोपड़ा ने कहा कि महिलाएं बहुत ही परेशान हैं। किसी का पति किसी के बच्चे नशे के आदी होते जा रहे हैं। समाज में बहुत बड़ी बुराई के रूप में नशा बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर जेपी बडोनी, सत्यपाल गिरी, शंकर अग्रवाल, गौरव उपाध्याय, शशांक शर्मा, प्रधान गौरव वालिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति त्यागी, राहुल शर्मा, गौरव अग्रवाल, श्रेय शास्त्री, शिवम कौशिक, इशांत उपाध्याय, शोभित गुप्ता, अनिकेत गिरी, दीपक प्रजापति, नीरज पाल, गणेश मिश्रा, धीरज भैया, सुभाष कपिल, यश लालवानी, आशुतोष मिश्रा, अंश गुजराल, हिमांशु पांडे, राहुल कपिल, निखिल सत्येबली आदि युवाओं ने हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *