उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक, परीक्षाओं के लिए जिले में बनाएं गए 103 केंद्र

हरिद्वार । अपर जिलाधिकारी ,प्रशासन बी.के मिश्र ने आगामी हाई स्कूल परीक्षा दिनांक 03 मार्च 2020 तथा इण्टरमीडियट परीक्षा 02.मार्च,2020 से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बंध में एक बैठक प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट शेेलेन्द्र सिंह नेगी व मुख्य शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में ली। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल और नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए राज्य परीक्षा बोर्ड से मिले दिशा निर्देशानुसार सभी तैयारियां कर पूर्ण कर लें । इन परीक्षाओं के लिए जिले में 103 केंद्र बनाये गये हैं। जिनको संवेदनशील, अति संवदेनशील केंद्रों की श्रेणी बांटा गया है।उन्होने कहा कि यह जनहित से जुडा महत्वपूर्ण कार्य हैं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए । सभी दिए गए निर्देशों का जिम्मेदारी से निवर्हन करें । मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 अनन्द भरद्वाज ने विस्तार से अवगत कराते हुए बताया सभी केन्द्रों मंे पानी शौचालयों की तथा कमरों में लाइट के व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। केन्द्र ब्यवस्थापक को कार्यपालक की जिम्मेदारी भी दी गयी है वे सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयेाग भी ले सकते है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा हि सबसे बडा अपराध प्रश्न पत्र का लीक होना होता है परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रो, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए बनाये गये कक्ष व डबल लाॅक की कड़ी सुरक्षा मे रखा जाए। कोई भी परीक्षा केंद्र रात्री में भी बिना सुरक्षा कर्मी के न छोड़ा जाये। यदि किसी भी केंद्र पर सुरक्षा कर्मी की आवश्यकता है तो उसके लिए पुलिस सुरक्षा की मांग तत्काल कर ली जाये। केन्द्र व्यवथापक को छोड कर किसी को भी गेट के अन्दर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नही होगी तथा अनुचित साधनों के प्रयोग पर कडाई से रोक लगाई जाए। बैठक में सभीे पर्यवेक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक,स्कूलों के प्रधानाचार्य,अध्यापक और परीक्षा से जुडे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *