संस्कृत एवं वेदों के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प: धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया गुरुकुलम भवन का शिलान्यास

रुड़की । उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा गुरुकुलम भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि संस्कृत एवं वेदों के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है।सरकार का प्रयास है कि संस्कृत पूरे देश में ही नहीं,बल्कि विश्व भर में जन-जन की भाषा संस्कृत बने।मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आचार्य पंडित रमेश सेमवाल का ज्योतिष के क्षेत्र में किया गया प्रयास सराहनीय है।इन्होंने लंबे समय से संस्कृत एवं ज्योतिष के क्षेत्र में लगातार शोध एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए जो प्रयास किए हैं,उससे देवभूमि उत्तराखंड में एक नई जागृति आई है। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल द्वारा लिखित कामधेनु संहिता पुस्तक का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। मेयर गौरव गोयल,राज्यमंत्री पंडित राजेंद्र अंथवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान व मयंक गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य पंडित रमेश सेमवाल भारतीय संस्कृति को बचाने एवं सुरक्षित रखने के लिए धार्मिक एवं ज्योतिष आयोजनों के द्वारा समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम से पूर्व गुरुकुलम भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर पंडित रजनीश शास्त्री,पंडित मुकेश शास्त्री,पंडित पुरुषोत्तम महाराज,पंडित राम विलोचन पैन्यूली,पंडित राजकुमार दुखी पूर्व सभासद,श्यामवीर सैनी, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति,प्रवीण संधू, विकास शर्मा,सरदार सुरजीत सिंह चंधोक,राम कुमार गुप्ता,चित्रा गोयल,रेनू शर्मा,सुलक्षणा सेमवाल, इंद्रमणि सेमवाल,इंदर बधान,पूनम सिंह,कैलाश जिंदल,कविता रावत,अंजुम गौर ब्रांड एंबेसडर,मोहित राष्ट्रवादी,गौरव त्यागी,प्रदीप बधावन,विजय अग्रवाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष पियूष ठाकुर,रमेश भटेजा,नीरज मित्तल,नीरज मित्तल,पंकज मित्तल,योगेश सिंघल,देशबंधु गुप्ता, आलोक सैनी,नीरज शिवा, सार्थक गोयल,नीरज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *