किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, जिला संयोजक ने कहा किसानों की ओर सरकार का ध्यान नहीं, अन्नदाता के सामने गहराया आर्थिक संकट

हरिद्वार । राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक जगपाल सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने के विरोध में सिंचाई विभाग के कार्यालय पर धरना दिया। धरने के उपरांत सात सूत्रीय मांग पत्र भी अधिशासी अभियंता को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के जिला संयोजक जगपाल सिंह सैनी ने कहा कि सिंचाई विभाग के रजबाहा कनखल व चांदपुर माईनर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने व अन्य मांगों को लेकर दो बार विभाग को प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन केवल रजबाहे की पटरियों की कुछ झाड़ियां कटवा दी गयी। शेष मांगों पर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। रजबाहा कनखल व चांदपुर माईनर में पानी नहीं पहुंचने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी झालों की मरम्मत करायी जाए। गुलों में पाईप डलवाए जाएं। टूटे पाईपों को बदलवाया जाए। जहां जहां से रजबाहा कटा उसकी पटरियों की मरम्मत करायी जाए। रजबाहा की खुदाई करायी जाए। सिंचपाल व बेलदार द्वारा रजबाहे पर नियमित गश्त करायी जाए। उपखण्ड अधिकारी अधिशासी अभियंता किसानों की मौजूदगी में रजबाहे का निरीक्षण करें।रजबाहे से हो रहे रिसाव को बंद किया जाए। जगपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक माह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना व आंदोलन शुरू किया जाएगा। धरना देने वालों में नवीन कुमार, अनिल, अशोक कुमार, यशपाल सिंह, अजयपाल, नन्हा सिंह, अशोक, डा.श्यामसिंह आर्य, राजेश कुमार, राजपाल सिंह, सजानपाल आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *