स्वदेशी चीजें खरीदकर देश को मजबूत करें, भाजपा जिला मंत्री अनामिका शर्मा ने कहा देश में खुशहाली तभी आएगी जब हम स्वदेशी उत्पाद अपनाएंगे

हरिद्वार । भाजपा जिला मंत्री अनामिका शर्मा ने कहा है कि देश में खुशहाली तभी आएगी जब हम स्वदेशी उत्पाद अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी स्वदेशी का अर्थ है- ‘अपने देश का’ अथवा ‘अपने देश में निर्मित’। वृहद अर्थ में किसी भौगोलिक क्षेत्र में जन्मी, निर्मित या कल्पित वस्तुओं, नीतियों, विचारों को स्वदेशी कहते हैं। … अरविन्द घोष, रवीन्द्रनाथ ठाकुर, वीर सावरकर, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय स्वदेशी आन्दोलन के मुख्य उद्घोषक थे।स्वदेशी का अर्थ वास्तव में स्वतंत्र, आत्मनिर्भर होना और हमारे देश के प्रति वफादार होना है। “स्वदेशी” शब्द पहली बार 1900 में लोकमान्य तिलक की द्वारा उपयोग में लाया गया । वर्ष 1905 के बंग-भंग विरोधी जनजागरण से स्वदेशी आन्दोलन को बहुत बल मिला। महात्मा गाँधी जी ने भी इस धारणा का उपयोग भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन में किया।आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी भारत प्रत्येक देशवासी का साझा संकल्प है। तो आइए, हम सभी इस प्रण को साकार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *