रुड़की में कार में लगी अचानक आग, चालक ने कूदकर जान बचाई, अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू
रुड़की । एक कार में रविवार देर रात आग लग गई। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। योगेश जोशी निवासी यमुना कॉलोनी देहरादून रविवार को सवारियां लेकर रुड़की के रामपुर में एक होटल में आया था। रामपुर चुंगी के पास सवारी को छोड़ने के बाद देर रात वह वापस लौट रहा था लेकिन कोहरे के कारण वह मुख्य मार्ग से भटक गया। इस बीच वह खेतों के पास पहुंच गया। चालक कार को वापस मोड़ रहा था कि तभी कार से धुआं निकलने लगा। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही चलती कार ने आग पकड़ ली। किसी तरह चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

Advertisement