देश के विकास के लिए हस्त निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बहुत आवश्यक: राजीव शर्मा, स्वदेशी रोजगार दीपावली महोत्सव मेले का हुआ आगाज, जिलाधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

शिवालिक नगर । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत भेल सेक्टर 4 ग्राउंड में शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद व जिला प्रशासन द्वारा स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव के रूप में स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित लगभग 100 स्टाल लगाए गए हैं। मेले का उद्घाटन हरिद्वार जिला अधिकारी सी० रविशंकर व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में राजीव शर्मा ने कहा कि आज के समय में हस्त निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बहुत आवश्यक है इससे जहां आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलती है वही स्वदेशी वस्तुओं को भी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है निम्न व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा मुक्त ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मेले में सभी स्टॉल मुफ्त दिए गए हैं जिलाधिकारी सी० रविशंकर ने कहा कि हस्त निर्मित स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है जिससे कि स्वयं सहायता समूह में लगी महिलाओं व कार्यकर्ताओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में अवसर प्राप्त हो और वह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकें। इस अवसर पर भेल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी जी भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले लगने से निश्चित ही निम्न स्तर के लोगों को आत्मनिर्भर बनने का एक अवसर मिलेगा। उनको रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मेले में लगे सभी स्टोलों का जिलाधिकारी, अध्यक्ष राजीव शर्मा व उपस्थित अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया। सस्ती व आवश्यक वस्तुओं को निर्मित करने के लिए उन्हें बधाई दी। इस दौरान एडीएम के के मिश्रा, डीडीओ पुष्पेंद्र सिंह चौहान,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बलविंदर कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद रीना तोमर, बबीता देवी, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, सुनील कौशिक, धर्मेंद्र विश्नोई, अरुण पंडित, साहिब , अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, राजेश बालियान, हिमांशु अहलावत, सुरेश मोहन, अश्वनी शर्मा, सुभाष गुर्जर नगर पालिका कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *