गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने की विधायक चैंपियन की तारीफ, कहा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रानी देवयानी और उनके पुत्र कुंवर दिव्य प्रताप सिंह लगातार कर रहे हैं जनसेवा

लंढौरा । मंगलवार को कस्बे में पहुंचे गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी ईश्वरानंद ने खानपुर क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तारीफ की। कहा है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन रानी देवयानी और उनके पुत्र कुंवर दिव्य प्रताप सिंह लगातार जन सेवा कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल में उनके द्वारा दूरदराज के क्षेत्र में जाकर मास्क, सैनिटाइजर वितरित किया गया। लोगों को आयुष किट दी गई । जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। यह अपने आप में सराहनीय है। भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के आवास पर पहुंचे प्रदेश के गन्ना राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है। कोरोना से लोगों की ज़िंदगी बचाना बहुत ही ज़रूरी था। इसलिए जल्द ही व्यापारियों को भी बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी। अब धीरे धीरे लोगों की जो समस्याएं हैं । उन्हें दूर किया जाएगा। आज गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के आवास पर पहुंचे थे जहां उन्हें कुछ किसानों ने गन्ने की समस्या और यूरिया खाद की किल्लत की शिकायत की थी। इस दौरान गन्ना मंत्री ने कहा कि कोरोना में कुछ कार्य ज़रूर पतभावित हुआ है लेकिन लोगों की ज़िंदगी बचाना बेहद ज़रूरी था अब धीरे धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी हैं।उन्होंने कहा कि खाद की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भी प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है सरकार किसानों और व्यापारियों की सभी समस्याओं का गम्भीरता से सामाधान करेगी।उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों ने भी उन्हें कुछ समस्याओं से अवगत कराया था जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा ।इस दौरान भाजपा विधायक चैम्पियन ने कहा कि किसानों को किसी भी समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा गन्ना मंत्री को गन्ने और खाद की समस्या से अवगत करा दिया गया है जिसके चलते राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द गन्ना किसानों की समस्या का समाधान भी कराया जाएगा। वहीं 10 जून से खाद भी पर्याप्त मात्रा में मिलने लगेगा चैम्पियन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की आशाओं ने भी अपनी मांगों को लेकर उन्हें एक ज्ञापन दिया था जिसको सरकार तक पहुंचाया जाएगा और उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है राज्य मंत्री ने जो आश्वासन दिया है उस पर वह खरा उतरेंगे और किसानों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी । इस मौके पर भाजपा नेता आदेश सैनी के अलावा राव फुरकान, मोहम्मद इस्लाम, संदीप सैनी आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *