शिक्षक ही समाज का शिल्पकार और मार्गदर्शक: डॉ आनंद भारद्वाज, भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा तीन दिवसीय वर्कशॉप का समापन

रुड़की । भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से डायट में चल रही तीन दिवसीय वर्कशॉप का आज मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने समापन किया। समापन करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज जी ने कहा शिक्षक को युग परिवर्तनकारी इंसान बताते हुए कहा कि उसे भगवान के समकक्ष दर्जा प्राप्त है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का आह्वान किया कि वह अपने-अपने विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। स्काउटिंग के बारे में बोलते हुए कहा कि इस संस्था को तीन तीन बार नोबेल पुरस्कार मिल चुका है जो समाज सेवा राष्ट्र भावना एवं आत्मअनुशासन सिखाने के साथ साथ नेतृत्व व अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास करती हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के पब्लिक स्कूलों में भी स्काउट एवं गाइड को लोकप्रिय बनाने के लिए शीघ्र ही पब्लिक स्कूलों के मैनेजमेंट की भी बैठक बुलाई जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की चेयरमैन डॉ कल्पना सैनी, जिला स्काउट कमिश्नर डॉ अनिल शर्मा जिला ने भी स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का मार्गदर्शन किया। शिविर में जिला सचिव राजेश सैनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुरविंदर शर्मा, डॉ शकुनसिंह, जितेंद्र पुंडीर, प्रदीप त्यागी, एहसानुद्दीन, गजेंद्र सिंह,मैनपाल सिंह, विनोद चौहान,सैनी ऋषिपाल लाभियान, सूमेघा आहूजा,बबीता त्यागी, पूर्णिमा प्राची,सुषमा बालियान, मीनाक्षी सैनी, सुनीता देवी, शाहिदा बानो, संगीता त्यागी, मंजू कक्कड़, सुनीता जुड़ेजा, विनिता त्यागी, रेणु सैनी, अर्चना चौहान, सारिका सैनी, विजय लक्ष्मी, गीता मेंहदीरत्ता, अरूण खरे, अखिल वर्मा आदि उपस्थित रहें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *