चाइनीज सामान का बहिष्कार ही शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धाजंलि: अनिरुद्ध भाटी, नम आंखों से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई

हरिद्वार । मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल, श्रीरामलीला समिति भूपतवाला, सर्व सेवा संगठन के तत्वाधान में आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने शी जिनपिंग के चित्र अग्नि को समर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर दी अमर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धाजंलि
हरिद्वार, 18 जून। भारत-चीन सीमा स्थित गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हुए 20 अमर जवानों के अन्तिम संस्कार दिवस पर मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल, श्रीरामलीला समिति भूपतवाला, सर्व सेवा संगठन के तत्वाधान में आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के चित्र को अग्नि में समर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर अमर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी तथा चाइनीज वस्तुओं के प्रयोग न करने का संकल्प लिया। मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के कार्यालय पर अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा के संयोजन में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय पार्षद व शहर व्यापार मण्डल के संयोजक अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि देश की अस्मिता व सीमा की रक्षा हेतु हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। सीमा पर जहां हमारी बहादुर सेना चीनी सैनिकों को उनके दुस्साहस का सबक सीखा रही है वहीं हम सब देशवासी यदि शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धाजंलि देना चाहते हैं तो हमें संकल्प लेना होगा कि भविष्य में हम चाइनीज सामान का प्रयोग न करें। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वह आज से ही संकल्प लेते हैं कि कभी भी चाइनीज वस्तु न खरीदेंगे न ही उसका प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 1962 के युद्ध का बदला इसी वक्त ले लेना चाहिए तभी चीन के दिमाग ठीक होंगे क्योंकि अब भारत 1962 जैसा नहीं है अब 2020 का सशक्त, समृद्ध व सामरिक रूप से मजबूत भारत है। देश की जनता भारतीय सेना व प्रधानमंत्री के साथ है। शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी व शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि हमारे देश से कमाये हुए धन से ही चीन गोल-बारूद बनाकर हमारे सैनिकों पर ही इस्तेमाल कर रहा है। चीनी सेना व सरकार को सबक सिखाने के लिए चाइना में निर्मित मोबाइल फोन, खेल-खिलौने, एलसीडी, चाइनीज मोबाइल एप इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर चीन के आर्थिक चोट देनी चाहिए जो पैसा हमारी सेना पर खर्च होना चाहिए वह पैसा चीन अपने चीनी आइटम बेच कर भारतीय पैसे को अपनी सेना पर खर्च करता है उस पर रोक लगनी चाहिए तभी हमारी सेना मजबूत होगी। युवा शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज व महामंत्री विक्की आडवाणी ने कहा कि अगर हम सच्चे भारतवासी है तो हमें संकल्प लेना होगा कि हम चाइना का बना कोई भी सामान नहीं खरीदेंगे तथा चाइनीज मोबाइल एप का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे, इसके लिए युवा व्यापार मण्डल जन जागरूकता अभियान चलायेगा। मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा व सर्व सेवा संगठन के अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा कि हम सभी व्यापारियों व युवा साथियों को चाइना की वस्तुओं की खरीद- फरोख्त के खिलाफ अभियान चलाना होगा ताकि देशवासी चीन की खतरनाक भारत विरोधी साजिशों को समझ सकें। व्यापारी नेता अनुपम त्यागी व विशाल गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सीमा पर जाकर लड़ नहीं सकता लेकिन सामूहिक प्रयास कर चीन को आर्थिक रूप से कमजोर कर देश की सेना को सहयोग अवश्य दे सकता है। व्यापारी नेता राजकुमार गुप्ता व समाजसेवी संदीप गोस्वामी ने कहा कि देशवासियों को चीन को कोई ऐसा मौका नहीं देना चाहिए जिससे भारतीय सेना का मनोबल कमजोर हो। भारत सरकार को चीन के खिलाफ जोरदार एक्शन लेना चाहिए। पूरा देश सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। इस मौके पर समाजसेवी आशीष जैन, पंकज जोशी, आशु आहूजा, रिंकू डोगरा, शशिकांत शर्मा, अतुल शर्मा, प्रदीप शर्मा, अनूप पाल, हेमनारायण अग्रवाल, अमित गुप्ता, संदीप गोस्वामी, सूर्यकांत शर्मा, अभिनव, धीरज झा, विष्णु उपाध्याय, सन्नी राणा, अनुपम त्यागी, गौरव सचदेवा, इंदर कौशिक, सुमित श्रीकुंज, विक्की आडवाणी, गौरव सचदेवा, प्रमोद पाल, चेतन खुराना, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, नीरज शर्मा, गगन यादव, सुबोध शर्मा, आदर्श पांडे, शिवम शर्मा, निखिल गर्ग, अजय गुप्ता, मास्टर सतीश शर्मा, प्रमोद गिरि, दिव्यम यादव आदि ने चीन के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *