गौरी शिव शंकर मंदिर स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

रुड़की । अशोकनगर स्थित पानी की टंकी के पास गौरी शिव शंकर मंदिर में प्रति वर्ष की भांति मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष में 9:00 बजे हवन हुआ जिसमें क्षेत्र की जनता ने पूजा का आनंद लिया जिसमें पंडित देवेंद्र पोखरियाल ने क्षेत्रवासियों की कुशलता के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की तत्पश्वात कीर्तन मंडली ने भगवान के कीर्तन गाए जिसमें क्षेत्र की समस्त जनता उपस्थित थे जिन्होंने मनमोहक भजनों से प्रभु शिव को प्रसन्न करने की कोशिश की तथा अपने व क्षेत्र वासियों की कुशलता की कामना की तत्पश्चात 12:00 बजे भंडारे शुरू हुआ लोगों ने भगवान को भोग ग्रहण कर अपनी एवं अपने परिवार की कुशलता की कामना की । अपनी संस्कृति की धरोहरऔर ढोल दमाद से सभी भक्तों का स्वागत व ढोल दमाक के वादन से देवी-देवताओं का अहान एवं विसर्जन कियाइस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला और पुरुष ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भगवान को भोग ग्रहण करके क्षेत्रवासियों को मंदिर स्थापना दिवस पर बधाई दी। जिसमें उपस्थित रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, मंदिर समिति अध्यक्ष भ्यूराज सिंह बुटोला, दिनेश चमोली, सतीश नेगी, बलवंत सिंह रावत, देवी प्रसाद थपलियाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, केदार सिंह नेगी, बिजेंदर हेम दान, श्याम सिंह नेगी,नरेंद्र सिंह भंडारी, जय किशन कांति, धीरज सिंह पटवाल, श्रवण सिंह रावत, दिनेश सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह ओसवाल, पान सिंह रावत, परवीन चौधरी, राकेश चौहान, जगदीश सिंह कंडारी, बहुजन नेता रविंद्र पनियाला, जिला पंचायत बबलू राणा, महिलाएं श्रीमती कांति रावत ,मुन्नी रावत, बसंती चमोली, उमा गुसाईं ,कमला चौहान भगवती रावत ,सुशीला रावत ,सुनीता नेगी , सरोज थपलियाल, सरोज देवी, देवसरी कंडारी आदि भगवान भक्त थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *