मोदी सरकार ने मेडिकल शिक्षा में ओबीसी को 27% और गरीब वर्ग को 10% आरक्षण देकर लिया ऐतिहासिक निर्णय: अमित कुमार सैनी

रुड़की/ धनौरी । ओबीसी एवं गरीब वर्ग को केंद्र सरकार द्वारा नीट परीक्षा में आरक्षण देने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी ने धनौरी में अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अमित सैनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मेडिकल शिक्षा में ओबीसी को 27% और गरीब वर्ग को 10% आरक्षण देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ऐसा ऐतिहासिक फैसला पहली बार किसी सरकार ने लिया हैं। सरकार ने उक्त वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा आरक्षण देकर देश में सामाजिक न्याय का नया कीर्तिमान रचा है। अब ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर ओबीसी को 27 फीसदी और कमजोर आय वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। एससी-एसटी के लिए इस कोटे से पहले की तरह ही क्रमशः 15% और 7.5% आरक्षण मिलता रहेगा। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड मंडल अध्यक्ष पंकज पाल, जयपाल सिंह, मंगेराम, सुनील सैनी, राजेश, मुलकिराज आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *