हरिद्वार की सीमाएं 22 जुलाई से कांवड़ियों के लिए सील कर दिया जाएगा, कांवड़िए धर्मनगरी न आ सकें, इसके लिए तीन तरह की गाइडलाइन तैयार की जा रही

हरिद्वार । कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 22 जुलाई से ही हरिद्वार की सीमाओं को कांवड़ियों के लिए सील कर दिया जाएगा। 10 टीमों का गठन शुक्रवार को ही कर दिया गया है। यह टीमें हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में जाकर लोगों से कांवड़ मेले में हरिद्वार न आने की अपील करेगी। बाहरी राज्यों में जाकर स्थानीय पुलिस के साथ संपर्क कर कांवड़ पर प्रतिबंध की जानकारियां भी दी जाएगी। हरिद्वार कांवड़िए न आ सकें, इसके लिए तीन तरह की गाइडलाइन तैयार की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि हरिद्वार की सीमाओं को कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही 22 जुलाई से कांवड़ियों के लिए सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। पहाड़ी जिलों में जाने के लिए लोगों को 72 घंटे भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। उसी के बाद लोगों को एंट्री दी जाएगी। कांवड़ मेले के लिए आ रहे लोगों की एंट्री नहीं होगी। वाहनों से आने वालों के लिए अलग गाइडलाइन तैयार की जाएगी, जबकि ट्रेन और रोडवेज से आने वालों के लिए अलग से गाइडलाइन जारी होगी। तीन तरह की गाइडलाइन बातचीत कर तैयार की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि इस बार पुलिस के लिए कांवड़ियों को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। क्योंकि पिछली बार रोडवेज और ट्रेनों का संचालन बंद था, लेकिन इस बार इसको लेकर अलग से रणनीति तैयार करनी होगी। उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय बैठक भी की जाएगी। पुलिस मुख्यालय में भी बैठक होगी। जिसमें दिल्ली, यूपी, हरियाणा के अधिकारी शामिल होंगे। पुलिस टीमों जल्द ही हरिद्वार से रवाना होगी। ताकि लोगों को कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध की जानकारी दी जा सकें। 23 जुलाई से विधिवत कांवड़ यात्रा की शुरुआत होनी थी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *