ज्वालापुर में सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत, कहा कोरोना वायरस संक्रमण में सुविधा प्रदान कर रहे है सफाई कर्मचारी

ज्वालापुर । भाजपा कार्यकर्ताओं व मुस्लिम की ओर से संयुक्त रूप से ज्वालापुर स्थित बकरा मार्केट क्षेत्र के सफाई नायक सलेखचंद, अजय व उनकी टीम के सफाई कर्मचारियों का फूलमालाएं पहनाकर व पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया। मध्य हरिद्वार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार व नरेश शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते वार्डो में अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बिना डरे वार्डो की दिनरात सफाई में जुटे हुए हैं। सफाई हवलदार भी कर्मचारियों को वार्डो की सफाई व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। ऐसे योद्धाओं का सम्मान समाज को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए शहर की सफाई व्यवस्था भी जरूरी है। सेनेटाइज अभियान भी जनता हित में ही चलाए जा रहे हैं। पप्पन कुरैशी व तंजीम कुरैशी ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज का अभिन्न अंग हैं। इनका सम्मान जरूरी है। वार्डो को गंदगी मुक्त करने में सफाई कर्मचारियों के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। संकट की इस घड़ी में नगर निगम के सफाई कर्मचारी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। मुस्लिम समाज बिना भेदभाव के सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन करने में किसी से पीछे नहीं है। गुलफाम पीरजी व पार्षद प्रतिनिधि खुशनसीब ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी संकट की इस घड़ी में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। नगर निगम की ओर से तैनात बिना डरे सफाई व्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं। नियमित रूप से वार्डो में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों का उत्साह प्रत्येक नागरिक को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को अतिरिक्त सुविधाएं व भत्ता दिया जाए। स्वागत करने वालों में नौशाद गौड़, मजाहिर हसन, मुबारिक, शाहनवाज, हारून, साहिल मलिक, मोबिन कुरैशी, सहराज खान, आशीष कालरा, अशोक चैहान, कय्यूम खान, रियाज आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *