स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल से देश मजबूत होगा: डाक्टर जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वदेशी रोजगार दीपावली मेले का किया अवलोकन

रुड़की । नेहरू स्टेडियम में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत नगर निगम रुड़की द्वारा स्वदेशी रोजगार दीपावली महोत्सव के रूप में स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए मेले के छठे दिन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने मेले में लगे वस्तुओं के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा खरीदारी की।उद्घाटन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.चौहान ने कहा कि स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पाद,उनका प्रचार प्रसार तथा आम आदमी को स्वदेशी के प्रति जन जागरण के माध्यम से प्रेरित किया जाना चाहिए,ताकि अपने देश में बनी स्वनिर्मित वस्तुओं की खरीदारी बढे एवं विदेशी वस्तुओं की खरीदारी में कमी आए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वदेशी मेलों से स्थानीय लोगों को रोजगार एवं महिलाओं को सशक्त होने का अवसर प्राप्त होता है।मेले के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा पत्रक के माध्यम से डेंगू से बचाओ एवं स्वच्छता जन जागरण भी चलाया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील त्यागी,नामित पार्षद सतीश शर्मा,अमित प्रजापति,डॉ.आशुतोष सिंह, डॉक्टर टेक बल्लभ,आलोक सैनी,सार्थक गोयल,अनुराग कौशिक,नीरज अग्रवाल, मनोज जैन,पप्पू कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *