जिला पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव को लेकर अब 12 दिसंबर को होगी सुनवाई, बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी बहाली और उपचुनाव रोके जाने को दायर की है याचिका

हरिद्वार । जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव को रोके जाने संबंधी याचिका पर कई घंटे की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर की तारीख मुकर्रर कर दी है। दरअसल,,शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार के उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें 12 को नामांकन होना है और 16 को मतदान और मतगणना होनी है। जिसमें बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी ने आज उप चुनाव प्रक्रिया रोके जाने की मांग की। इस संबंध में उनके द्वारा पूर्व में दायर याचिका में ही एक प्रार्थना पत्र मेंशन किया। जिसमें बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि अभी उनकी बर्खास्तगी की बहाली संबंधी याचिका पर विचाराधीन है। लेकिन इस बीच शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार के उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है जो कि संविधान के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि जब उनकी याचिका हाईकोर्ट में दायर है तो शासन को न तो अध्यक्ष के उप चुनाव की अधिसूचना जारी करनी चाहिए थी और न ही उनकी जिला पंचायत सदस्य सीट कोटवाल आलमपुर पर चुनाव प्रक्रिया शुरू करानी चाहिए थी। जानकारी मिली है कि घंटों सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष की याचिका पर अगली तारीख 12 दिसंबर मुकर्रर कर दी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि 12 दिसंबर को ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है। ऐसे में यदि हाईकोर्ट के कोई आदेश दोपहर से पहले आ जाते हैं तो ठीक रहेगा । अन्यथा नामांकन हो जाने के बाद चुनाव रुकने की संभावना कम ही रहेगी। वहीं दूसरी ओर कोटवाल आलमपुर जिला पंचायत सदस्य सीट पर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है । आज इस सीट पर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। चौधरी राजेद्र सिंह के परिवार से दो नामांकन दाखिल हुए हैं। जबकि अन्य कई लोगों ने भी नामांकन दाखिल किए हैं। यहां पर चुनाव आमने-सामने क्या होने की संभावना अधिक है। पर यदि कांग्रेस की ओर से वीरेंद्र उर्फ जाति चुनाव मैदान में उतरता है। तो अकेले दलित प्रत्याशी होने के कारण चुनाव त्रिकोणीय और अधिक महंगा हो जाएगा। जिला पंचायत सदस्य की सीट पर मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन पुर अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार चौधरी राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ,पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह भाजपा के दिग्गज नेता चौधरी कुलवीर सिंह का बड़ा दखल है। सभी खेमो की ओर से बैठकों का दौर जारी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *