बिलकेश्वर कॉलोनी में हाथी की चहलकदमी से कॉलोनीवासियों में डर, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को दी गई सूचना

हरिद्वार । हरिद्वार की बिलकेश्वर कॉलोनी में जंगली हाथी आने से दहशत फैल गई। हाथी के कॉलोनी में टहलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अक्सर इस कॉलोनी में जंगली हाथी आते रहते हैं। उधर कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है जबकि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की टीम लगातार गश्त पर रहती है उसके बावजूद दीवार फांद कर हाथी आसानी से कॉलोनी में प्रवेश कर रहा है इससे पहले भी कई बार हाथी कॉलोनी में आकर उत्पात मचा चुका है पिछले साल हाथी ने गाड़ियों के अलावा दीवार तक तोड़ दी थी। दरअसल हरिद्वार का अधिकतर क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व और वन विभाग से सटा है। इसी के चलते अकसर जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में चले आते है। यह वीडियो राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी पॉश कॉलोनी बिलकेश्वर का है। जहाँ मंगलवार देर रात पार्क से निकल कर एक गजराज कॉलोनी में गया। रातभर हाथी कॉलोनी में ही घूमता रहा।सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बड़े ही आराम से कॉलोनी में चहलकदमी कर रहा है। गनीमत यह रही कि हाथी ने तोड़फोड़ नहीं की और सैर सपाटा कर कुछ घंटों में हाथी कॉलोनी से चला गया। स्थानीय निवासी शिखर पालीवाल ने बताया कि अक्सर हाथी कॉलोनी में आ रहा है रात भी हाथी कॉलोनी में आया और चला गया। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को सूचना दे दी गई थी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *