सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व हिंदू संगठनों ने किया इमली खेड़ा चौकी का घेराव, पुलिस पर लगाया घटना में उदासीनता का आरोप, सीओ रूड़की ने कहा उदासीनता बरतने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कर की जाएगी कार्यवाई

इमलीखेड़ा । इमली चौकी क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव के पास शनिवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद देर रात आक्रोशित ग्रामीणों व हिंदू संगठनों के साथ बीजेपी के नेताओं ने ईमली खेड़ा चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने और दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । शनिवार की सुबह इमलीखेड़ा भगवानपुर बाईपास मार्ग पर हकीमपुर तुर्रा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटना में रोहित (25 वर्ष) पुत्र अनिल सैनी निवासी हकीमपुर तुर्रा गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल भिजवा दिया था। उपचार के दौरान रोहित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रोहित की मौत से ग्रामीणों में खासा आक्रोश हैं। देर रात ग्रामीणों व हिन्दू संगठन और बीजेपी नेताओं ने इमलीखेड़ा चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर सीओ रूड़की चन्दन सिह बिष्ट थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल मौक़े पर पहुँचे ओर ग्रामीणों से वार्ता की ग्रामीणों व हिंदू संगठन और बीजेपी नेताओ ने सीओ से पुलिस पर घटना में उदासीनता का आरोप लगाया है। और क्षेत्र में दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की क्षेत्र में दिन रात ओवरलोड वाहन दौड़ते रहते जिससे क्षेत्र में आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं। कई बार स्थनीय पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस इन पर कोई रोक नहीं लगा पा रही है।सीओ रुड़की चन्दन सिह बिष्ट ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को कब्जे ले लिया और ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा। उदासीनता बरतने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जयभगवान सैनी, अनिल पाल, पवन पाल, आदित्यराज सैनी ,अर्जुन सैनी ,अभिषेक सैनी ,राहुल सैनी,संजय सैनी , बसंत सैनी ,पवन सैनी ,सुमति सैनी ,मधु सैनी ,विशाल सैनी ,सिदार्थ सैनी ,मुकुल सैनी ,जोनिपाल ,आशु सैनी , टीटू सैनी , अर्जुन कश्यप , विपिन सैनी ,प्रताप सैनी ,राजपाल सैनी ,शिवकुमार कश्यप ,नावेद आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *