विकास और मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रयास जारी, चुनाव में किए गए वायदों को किया जाएगा पूर्ण, मेयर गौरव गोयल ने किया सड़क का उद्घाटन

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि विकास कार्यों तथा जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे। जनता के हित के लिए चुनाव पूर्व किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने आईआईटी स्थित चर्च कंपाउंड में बनने वाली सीसी मार्ग के शुभारंभ अवसर पर फीता काटते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शीर्ष स्तर पर किया जाएगा तथा पूरे नगर निगम क्षेत्र में पक्की सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वह विकास के कार्य पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्र की भाजपा सरकार में विकास कार्यों की गंगा बह रही है।उन्होंने हिंदी में लिखी टेंडर की प्रतियां भी स्थानीय स्थानीय लोगों को वितरित की ताकि होने वाले निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाई जाए और मानकों के अनुरूप सड़क का निर्माण किया जा सके,वहीं दूसरी ओर आज बुध बाजार की छुट्टी होने पर नगर निगम द्वारा संपूर्ण चौराहों एवं बाजारों में सेनीटाइज कराया गया।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में कोरेना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है,जिसे देखते हुए नगर निगम ने सभी क्षेत्रों को लगातार सेनीटाइज करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया है।उन्होंने बताया कि बीटी गंज,मेन बाजार,सिविलरलाइन,रामनगर,बीएसएम चौक,रेलवे रोड सहित अनेक स्थानों पर सैनीटाइज का कार्य किया गया।कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए साप्ताहिक बंदी के तौर पर पूरा रुड़की नगर बंद किया गया है।नगर निगम रुड़की द्वारा इस मौके पर पूरे नगर को सैनिटाइज करने का कार्य किया है।निगम के कर्मचारी दैनिक रूप से सैनीटाइज करने का भी कार्य कर रहे हैं।रुड़की निगम के कर्मचारी पूरी तत्परता से कोरोनावायरस महामारी के साथ जंग लड़ने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *