सफाई कर्मचारियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, शहरी विकास मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कठिन समय में समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व पूरा कर रहे हैं सफाईकर्मी

हरिद्वार । खन्ना नगर स्थित शहरी विकास मंत्री कार्यालय पर मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, भाजपा नेत्री अन्नु कक्कड़, नरेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार आदि कार्यकर्ताओं ने लाॅकडाउन में वारियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई हवलदार सुनील बेदी, किशोर व उनकी टीम का फूलमालाएं पहनाकर तथा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर व माॅस्क भी प्रदान किए गए। सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। ऐसे कठिन समय में सफाईकर्मी जिस ईमानदारी व साहस से समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व पूरा कर रहे हैं। उनके इस सहयोग का समाज सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में कोरोना के खतरे के चलते जब सभी अपने घरों में रह रहे हैं। सफाई कर्मचारी नियमित रूप से शहर की गलियों, सड़कों की साफ सफाई कर सेनेटाइज कर रहे हैं।भाजपा नेत्री अन्नु कक्कड़ ने महिला सफाई कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि महिला सफाईकर्मी अपने परिवार को छोड़कर सफाई व्यवस्था बनाने में अपना योगदान कर रही हैं। अपने परिवार के बजाए पूरे समाज की चिंता करने के उनके इस जज्बे को सभी को सलाम करना चाहिए। पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को देश भर में सफाई कर्मचारियों द्वारा ही गति प्रदान की गयी। समाज को सफाई कर्मचारियों का सम्मान हमेशा करना चाहिए। भाजपा नेता नरेश शर्मा व राजकुमार ने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस के खतरे से भी बेपरवाह होकर समाज को सुरक्षा प्रदान करने में अपना योगदान दे रहे हैं। सफाई व्यवस्था रहेगी तो कोरोना को समाप्त करने में सहयोग मिलेगा।विभिन्न वार्डो में नियमित रूप से सफाई हवलदार के निर्देशों पर नालियों व सड़कों पर फैली गंदगी को एकत्र कर वार्ड नागरिकों को संक्रमण से बचाने के इस अभियान की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। देश के सच्चे सिपाही के रूप में सफाई कर्मचारी अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन भी सफाई कर्मचारी बखूबी करते चले आ रहे हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारियां भी सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रदान की जा रही हैं। सेनेटाइजर व माॅस्क की उपयोगिता को भी बढ़चढ़ कर कर्मचारियों द्वारा जनता को बताया जा रहा है। वारियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान सभी को करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *