नई नगर पंचायतों का शासनादेश आने तक जिला और क्षेत्र पंचायत के परिसीमन की प्रक्रिया जारी रहेगी

हरिद्वार। नई नगर पंचायतों का शासनादेश आने तक जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के परिसीमन पर दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई की कार्रवाई जारी रहेगी। बुधवार को भगवानपुर और खानपुर ब्लाक क्षेत्र की आपत्तियों पर सुनवाई हुई थी और आज गुरुवार को बहादराबाद और लक्सर ब्लॉक क्षेत्र की आपत्तियों पर जिलाधिकारी हरिद्वार के यहां सुनवाई होगी। पंचायत राज विभाग के अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक शासन आदेश नहीं आ जाता तब तक वह जारी परिसीमन की प्रक्रिया को रोक नहीं सकते और वर्तमान परिसीमन को पुनः किए जाने पर विचार नहीं कर सकते। बता दें कि त्रिवेंद्र कैबिनेट ने हरिद्वार जनपद में चार नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी है। जिसमें मुख्य रुप से रुड़की ब्लॉक क्षेत्र का परिसीमन प्रभावित हो रहा है। यह इस ब्लॉक क्षेत्र में इमलीखेड़ा पाडली ,रामपुर नई नगर पंचायत बनी है जबकि नारसन ब्लॉक क्षेत्र में ढंडेरा नई नगर पंचायत का दर्जा मिला है। इसमें रुड़की ब्लॉक क्षेत्र में एक साथ कई बीडीसी कम हो गई है। जिससे कि यहां पर 40 बीडीसी का आकड़ा पूरा करने के लिए पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को दोबारा से प्रयास करने होंगे। यानी कि अन्य बीडीसी क्षेत्र में कुछ कटौती कर कर नई बीडीसी बनानी होगी। रुड़की ब्लॉक में रामपुर जिला पंचायत सदस्य सीट पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। जबकि नारसन ब्लॉक में ढंडेरा जिला पंचायत सदस्य सीट पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। हालांकि बहुत ज्यादा मशक्कत करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। जिला पंचायत की सीट पूरे जिले में से ही तीन कम हो जाएंगी। बहादराबाद और लक्सर क्षेत्र के जो आपत्तिकर्ता असमंजस में थे अब उन्हें सूचना हो गई है कि वह जिलाधिकारी के यहां सुनवाई के दौरान पहुंचे। शुक्रवार को रुड़की और नारसन ब्लॉक क्षेत्र की आपत्तियों पर सुनवाई होगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *