जनता मिलन कार्यक्रम में आई 45 शिकायतें, जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम

हरिद्वार । जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिलाधिकारी ने शिकायतों का समय से निस्तारण करने के लिए सम्बधित तहसीलों के एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को फोन कर समस्या का निस्तारण एक सप्ताह में कर रिपोर्ट किये जाने की बात कही।  शासकीय नीतियों से सम्बधित शिकायतो के लिए आवेदकों को समय पर निराकरण कर दिये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंनें सभी अधिकारियों को प्रेषित की गयी शिकायतों का एक सप्ताह मे निस्तारण करने के निर्देश दिये। जनता मिलन में समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। डीएम ने कहा कि पुस्तिका में विभागों द्वारा वर्ष 2018-19 सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी, साथ ही साथ जनपद में आयोजित विशेष आयोजनों एंव सम्पर्क सूत्रों का संकलन आम जनमानस के लिए लाभकारी होगा।
जनता मिलन में अधिकतर शिकायतें जमीनी विवाद, चकबन्दी, बिजली, पानी, अतिक्रमण, अवैध कब्जे, पैमायश, जलभराव की रही। जनता मिलन में अशोक कुमार ग्राम इब्राहिमपुर सहित सर्वाधिक शिकायतें भूमि पैमाइश की आने पर निर्देशित किया कि अपने स्तर पर ही पैमाईश के कार्याे में तेजी लायें, जो शिकायतकर्ता आयें हैं उनके अलावा भी बहुत लोगों की यह समस्या होगी। समस्याओं को जनता मिलन में आने से पहले विभाग स्वयं ही सुनवाई कार्य करें। ज्वालापुर निवासी शाहनवाज द्वारा नगर निगम की भूमि में अवैध अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर  नगर निगम हरिद्वार को एक सप्ताह में कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिये। हुकुम सिंह ने पट्टा खारिज होने की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम सदर को जांच कर रिर्पेाट देने को कहा। गौरी शंकर शर्मा ने वृद्धावस्था में परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने पर किसी धार्मिक स्थल या मंदिर में शरण दिलाये जाने की मांग की, जिसके लिए जांच एसडीएम को दी गयी। रामानंद पैन्यूली ने नंदा देवी कन्याधन के अंतर्गत अपनी पुत्री तथा पारिवरिक कन्याओं जो शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी से पात्रता के आधार पर स्काॅलरशिप योजना के आवेदन कराने तथा पूर्व से आवेदित पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति दिलाये जाने के निर्देश दिये। हरबंस सिंह ने नया विद्युत कनेक्शन के आवेदन पर कनेक्शन न दिये जाने की शिकायत की। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किरायेदारी में कनेक्शन प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही कनेक्शन दिये जाने की जानकारी दी। जगपाल सिंह सैनी द्वारा सिंचाई विभाग की नाली को लोगों द्वारा बंद करने की शिकायत डीएम से की। डीएम ने तहसील हरिद्वार को मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट दिये जाने के निर्देश दिये। जगजीतपुर निवासी गोपाल ने किरायेदार द्वारा मकान पर कब्जा कर लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी। मामला पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर डीएम ने रिपोर्ट मांगी। सुलेख चंद मजाहिदपुर सतिवाला द्वारा पैमाईश की मांग पर तहसीलदार भगवानपुर को एक सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिये। मोहसिन अंसारी निवासी मंडी का कुंआ वार्ड नं0 50, राजेश कुमार सलेमपुर द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण पर एसडीएम रूड़की से वार्ता कपिल कुमार ग्राम दरगाहपुरने मनरेगा के कार्यों में अनियमितता तथा ग्राम पंचायत के तालाब को मिट्टी से भरे जाने की शिकायत की। डीएम एसडीएम लक्सर को फोन कर शीघ्र जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। नूर हसन हजाराग्रांट द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन की मांग, युसुफ यासीन हजाराग्रांट द्वारा नल लगवाने की,  रूड़की निवासी अरूण द्वारा मंदिर की सम्पत्ति को फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी कर्मचारी द्वारा बेचने की शिकायत पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट रूड़की को जांच कर तथा दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये। इसके अतिरिक्त समय सिंह बंजारावाला द्वारा अपनी भूमि पर दबंगों से कब्जा दिलाने, सचिन चैहान द्वारा विद्युत मीटर में बिल अधिक आने, ओमपाल ंिसंह भोगपुर द्वारा भूमि की पैमाइश कराने, चन्द्रपाल यादव आन्नेकी (पूर्व प्रधान) द्वारा 10वीं तक संचालित स्कूल में बाउंड्री न होने, खुशनसीब लक्सर द्वारा पति की मृत्यु के उपरांत बीस बीघा जमीन पर दबंगों द्वारा  कब्जा करने विष्णु अग्रवाल आर्य नगर द्वारा रिहायशि काॅलोनी में दियासलाई का गोदाम बनाने, राकेश देवी ने प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय योजना का लाभ दिये जाने, हेमंत अग्रवाल द्वारा खाद्य सुरक्षा अंतर्गत राशन कार्ड बनवाने, राहुल पाठक भीमगोड़ा वार्ड नं0 06 द्वारा साफ-सफाई की शिकायत बतायी गयी। जिस पर डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह में शिकायतों का निराकरण कर रिपोर्ट दिये जाने के निर्देश दिये।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *